21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एथर एनर्जी जल्द अपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को करेगी लॉन्च, कीमत समेत जानें पूरी डिटेल

Ather electric scooters: एथर एनर्जी 11 अगस्त को अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले एक टीजर भी रिलीज किया है। जिसमें टॉर्क और रेंज के बारे में जानकारी दी गई है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Ather electric scooters

Ather electric scooters

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीजर जारी किया है। इसमें वह अपनी आगामी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 3 स्कूटरों की जानकारी साझा की है। अभी तक एथर एनर्जी भारतीय बाजार में केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X की बिक्री कर जो दो वेरिएंट प्रो पैक के साथ प्रो पैक के बिना बेची जाती है।

90 KM की टॉप स्पीड

आगामी स्कूटर के बारे में बात करें तो, 450 S डिजाइन में लगभग 450X जैसा ही होगा। हांलाकि इसके कलर ऑप्शन और नए एलसीडी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। 450S में गूगल मैप्स और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी की कमी खलेगी। एथर एक बार चार्ज करने पर 115 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा कर रहा है। यह उम्मीद की जाती है कि इसमें 450S में 450X के समान ही इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: होंडा अपनी नई बाइक Honda SP 160 को किया लॉन्च, कीमत समेत जानें खूबियां

Ola S1 Air से सीधा मुकाबला

गौरतलब है कि Ather 450S Electric Scooter का सीधा मुकाबला Ola S1 Air से होने वाला है। ओला इलेक्ट्रिक ने निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही ओला एस 1 बुकिंग विंडो शुरू कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि बुकिंग विंडो ओपन करने के कुछ घंटे में ही 3 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की है।

3kWh की बैटरी पैक से लैस

इसमें 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड़ की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि यह 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: Citroen C5 Aircross में जुड़ा एक और वेरिएंट, कीमत में भी हुई बढ़ोतरी