यह टायर बेहद ही ख़ास है और यह पहला मौक़ा है जब किसी कंपनी ने इको फ्रेंडली टायर्स लॉन्च करने की पहल की है। इस इको-फ्रेंडली टायर की लॉन्चिंग के दौरान रैलसन के निदेशक मंजुल पाहवा भी मौजूद रहे। यह टायर इकोफ्रेंडली मटीरियल से तैयार किया गया है जिसे आसानी से रीसाइकल भी किया जा सकता है।