scriptAuto Expo 2020 : भारत में तहलका मचाने को तैयार हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, कंपनियों ने दिखाई इनकी झलक | Auto Expo 2020 : These EVS Launched In Event | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Auto Expo 2020 : भारत में तहलका मचाने को तैयार हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, कंपनियों ने दिखाई इनकी झलक

इस खबर में हम आपको कुछ ख़ास इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया है।

Feb 06, 2020 / 12:48 pm

Vineet Singh

 ऑटो एक्सपो 2020

ऑटो एक्सपो 2020

नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 ( Auto Expo 2020 ) की शुरुआत भारत में हो चुकी है। ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर में इस इवेंट का आयोजन किया गया है। 5 फरफरवरी को शुरू हुए ऑटो एक्सपो में कई साऱी डीजल-पेट्रोल कारों को लॉन्च किया गया है। इस आयोजन में कई इलेक्ट्रिक कारों को भी लॉन्च किया गया है जिसमें टॉप कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। तो आज इस खबर में हम आपको कुछ ख़ास इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया है।
Auto Expo 2020 : ऑटो एक्सपो में इन कंपनियों ने पेश की अपनी धाकड़ कॉन्सेप्ट कारें, देखें इन कारों का स्टाइलिश लुक

टाटा सिएरा

टाटा मोटर्स ने अपने दो दशक पुराने ब्रांड ‘ सिएरा ’ कॉन्सेप्ट का ई-एसयूवी पेश किया। नई मॉडल का नाम ‘ सिएरा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट ’ है। इसमें तीन दरवाजे होंगे। प्रबंधन ने कहा, इसे भारतीय वातावरण और घरेलू सड़कों के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। टाटा मोटर्स ने 1991 में पहली बार सिएरा को पेश किया था। हालांकि, 2000 से यह सड़कों से गायब है। इसके अलावा, कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैविटाज, टियागो, टिगॉर, अल्ट्रॉज, नेक्सॉन और विंगर की भी झलक दिखाई। बीएस-6 मानक प्राइमा ट्रक को भी पेश किया गया।
ई-केयूवी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ई-कार ‘ई-केयूवी-100’ को पेश किया है। 40 किलोवॉट की मोटर से लैस कार की कीमत महज 8.25 लाख रुपये है। इसे सबसे सस्ती ई-कार के रूप में पेश किया गया है। ऑटो एक्सपो में कंपनी ने फनस्टर ई-कॉन्सेप्ट व्हीकल की भी झलक दिखाई। साथ ही अर्बन लास्ट माइल मोबिलिटी के रूप में एटम को भी पेश किया।
एमजी Marvel X

चीन की कंपनी एमजी मोटर ने अपनी लग्जरी ई-कार ‘एमजी मारवेल एक्स’ को पेश किया। अत्याधुनिक तरीके से तैयार इस कार में सुरक्षा के लिहाज के कई फीचर हैं। इसके अलावा, कंपनी ने ईएमजी-6 सेडान की भी झलक दिखाई।
मारुति फ्यूचरो-ई

15वें ऑटो एक्सपो में सबसे पहले मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार फ्यूचरो-ई की झलक दिखाई। चार सीटर वाली कॉन्सेप्ट कार की शुरुआती कीमत 15 लाख बताई जा रही है। इसे ग्रे-मैटेलिक कलर में पेश किया गया है। इसकी बॉडी काफी स्लीक है। मारुति के एमडी-सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, फ्यूचरो-ई पूरी तरह भारत में डिजाइन की गई है। इस एसयूवी-कूपे शेप वाली कार से ई-वाहन डिजाइन में नया ट्रेंड आएगा।
टाटा सिएरा

टाटा मोटर्स ने अपने दो दशक पुराने ब्रांड ‘सिएरा’ कॉन्सेप्ट का ई-एसयूवी पेश किया। नई मॉडल का नाम ‘सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट’ है। इसमें तीन दरवाजे होंगे। प्रबंधन ने कहा, इसे भारतीय वातावरण और घरेलू सड़कों के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। टाटा मोटर्स ने 1991 में पहली बार सिएरा को पेश किया था। हालांकि, 2000 से यह सड़कों से गायब है। इसके अलावा, कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैविटाज, टियागो, टिगॉर, अल्ट्रॉज, नेक्सॉन और विंगर की भी झलक दिखाई। बीएस-6 मानक प्राइमा ट्रक को भी पेश किया गया।
Kia seltos को टक्कर देगी Skoda vision in, स्केच के बाद सामने आई नई जानकारी

ई-केयूवी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ई-कार ‘ई-केयूवी-100’ को पेश किया है। 40 किलोवॉट की मोटर से लैस कार की कीमत महज 8.25 लाख रुपये है। इसे सबसे सस्ती ई-कार के रूप में पेश किया गया है। ऑटो एक्सपो में कंपनी ने फनस्टर ई-कॉन्सेप्ट व्हीकल की भी झलक दिखाई। साथ ही अर्बन लास्ट माइल मोबिलिटी के रूप में एटम को भी पेश किया।

Home / Automobile / Auto Expo 2020 : भारत में तहलका मचाने को तैयार हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, कंपनियों ने दिखाई इनकी झलक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो