18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auto Wrap: अगस्त में लॉन्च हुई ये धाकड़ कारें, जानें कितनी कीमत में खरीद सकते हैं आप

August महीने में लॉन्च हुई हैं ये कारें इन कारों में दिए गए हैं बेहतरीन फीचर्स इन कारों में स्पेस का रखा गया है ख़ास ख्याल

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 31, 2019

auto wrap

नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है लेकिन अगस्त का महीना ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बेहद ख़ास रहा है। अगस्त में कुछ ऐसी कारें लॉन्च हुई हैं जो बेहतरीन फीचर्स से लैस है और इन कारों की कीमत भी बेहद कम रखी गई है, तो चलिए जानते हैं अगस्त में लॉन्च हुई धाकड़ कारों के बारे में सब कुछ।

Hyundai Grand i10 NIOS ( August 20, 2019 ) : इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 83 पीएस की पावर और 11.6 केजीएम जनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का 1186 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 75 पीएस की पावर और 19.4 केजीएम जनरेट करता है।

कीमत : 4.99 लाख रुपये ( एक्स शोरूम कीमत )

Maruti Suzuki XL6 ( August 21, 2019 ) : मारुति एक्सएल6 में 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। माना जा रहा है कि मारुति इसमें 1.5-लीटर वाले डीजल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है।

कीमत : 9.80 लाख रुपये ( एक्स शोरूम कीमत )

BMW 3 Series ( August 21, 2019 ) : नई 3 Series में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन अवेलेबल है जिसमें 320d मॉडल में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 190PS की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही इसके 330i वेरिएंट में 2.0 लीटर वेरिएंट में 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 259PS की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत : 41.40 लाख रुपये ( एक्स शोरूम कीमत )

Kia Seltos ( August 22, 2019 ) : सेल्टॉस में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। वहीं 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113hp का पावर और 144Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलता है।

कीमत : 9.69 लाख रुपये ( एक्स शोरूम कीमत )

Renault Triber ( August 28, 2019 ) : रेनॉ ट्रिबर में 1.0-लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत : 4.95 लाख रुपये ( एक्स शोरूम कीमत )


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग