27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल के बिजनेसमैन ने खरीदा 100 करोड़ रुपये का लग्जरी एयरबस हेलिकाॅप्टर, खूबियां जानकर रह जाएंगे दंग

यह हेलीकॉप्टर एक छोटे आकार की मशीन है, और कंपनी के अनुसार इसमें एक आरामदायक कैबिन मिलता है, इसके साथ ही इसे कई उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
b-ravi-pillai-amp.jpg

B Ravi Pillai

India's First Airbus Helicopter : भारत में एयरबस हेलीकॉप्टर को लेकर अब तक हम सिर्फ खबरों में सुनते थे, लेकिन देश को अब पहले एयरबस हेलीकॉप्टर का मालिक मिल गया है। बता दें, आरपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन बी रवि पिल्लई एयरबस H145 हेलीकॉप्टर के मालिक होने वाले पहले भारतीय बने हैं। इन्होंने जो एयरबस हेलीकॉप्टर खरीदा है, वह ना सिर्फ भारत का पहला है, बल्कि एशियाई महाद्वीप में पहला पांच-ब्लेड वाला H145 हेलीकॉप्टर होने का खिताब भी रखता है।

इस नए हेलीकॉप्टर के जुड़ने से पर्यटन में वृद्धि होगी और इसका उपयोग पिल्लई के मेहमान पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए भी करेंगे। H45 हेलीकॉप्टर में आठ यात्रियों को आराम से बैठाकर सफर कराया जा सकता है, जिसे एक पायलट द्वारा भी उड़ाया जा सकता है। यह नई मशीन समुद्र तल से 20,000 फीट की ऊंचाई से भी उतरने और उतारने में सक्षम है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि कोवलम में हेलीकॉप्टर को उसके नए मालिक पिल्लई को सौंप दिया गया, और इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है।


रिपोर्टों के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने 68 वर्षीय अरबपति के साथ कोवलम से द रवीज अष्टमुडी तक पहली बार उड़ान भरी। यह हेलीकॉप्टर एक छोटे आकार की मशीन है, और कंपनी के अनुसार इसमें एक आरामदायक कैबिन मिलता है, इसके साथ ही इसे कई उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हेलीकॉप्टरों के H145 परिवार में BK117, EC145 और H145 मॉडल भी शामिल हैं।


वहीं दुनिया भर में इसकी सेवा में करीब 1,500 हेलीकॉप्टर हैं, और ये अब तक छह मिलियन से अधिक घंटे की उड़ान भर चुके हैं। बताते चलें, 68 वर्षीय रवि पिल्लई की कुल संपत्ति कीमत 2.5 बिलियन डॉलर है, और उनकी विभिन्न कंपनी में लगभग 70,000 कर्मचारी हैं।