26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की सबसे सस्ती और किफायती बाइक, 1 लीटर में देगी 100 किमी का माइलेज

अगर आप फील्ड में जाते हैं या अधिक बाइक Bike चलाते हैं तो आपको लिए ऐसी बाइक Bajaj CT100B है, जिसका मेंटेनेंस कम है और माइलेज सबसे ज्यादा है।

2 min read
Google source verification
Bajaj CT100B

भारत में लोग ऐसी बाइक्स ज्यादा खरीदना चाहते हैं जिनकी कीमत भी कम हो और उनका माइलेज भी दमदार हो, लेकिन ऐसी बाइक्स मिलना आसान नहीं होता है। अगर आप भी कोई कम कीमत वाली बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, जिसका माइलेज दमदार और और मेंटेनेंस भी बहुत कम हो तो अब आपका इंतजार खत्म होने चुका है। जी हां आज हम आपको भारत की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत हीरो स्प्लेंडर से लगभग आधी है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।

बजाज भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है जो अपनी दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती है, वहीं बजाज की कुछ बाइक्स ऐसी भी हैं जो माइलेज के मामले में दुनिया की सभी बाइक्स को पीछे छोड़ती हैं। बजाज सीटी 100बी (Bajaj CT100B) बाइक कीमत में सबसे कम है, लेकिन माइलेज में सबसे ऊपर है।

माइलेज
बजाज भारत की एक ऐसी कंपनी है, जो भारतीय ग्राहकों को देखते हुए अधिक माइलेज वाली बाइक्स पर ज्यादा जो देती है। बजाज की ये बाइक प्रति लीटर में लगभग 90-100 किमी की दूरी तय कर सकती है यानी कि इसका माइलेज 1 लीटर में 100 किमी हुआ।

इंजन और पावर
अगर बात करें इंजन की तो बजाज CT100B में 99.27 सीसी का इंजन है जो कि और बाइक्स जितना अधिक पावरफुल नहीं है। इसी कारण इस बाइक की माइलेज अन्य बाक्स से काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अधिक पावर वाले इंजन स्पीड तो अच्छी दे सकते हैं, लेकिन ईंधन की खपत भी ज्यादा करते हैं।

कीमत
कीमत के मामले में ये बाइक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। इस बाइक एक्स शोरूम कीमत 32,600 रुपये है। इस बाइक को भारत की सबसे सस्ती बाइक भी कहा जाता है। ये बाइक अन्य वेरिएंट में भी आती है, जिनमें फीचर्स बढ़ जाने के बाद कीमत भी बढ़ जाती है। अगर आपको भी अधिक बाइक चलाने का शौक है तो आप इसी बाइक को खरीद सकते हैं, आपकी जेब पर भी असर नहीं होगा और ईंधन की भी बचत होगी।