18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, कीमत बुलेट से भी कम

भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज जल्द ही दुनिया की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार Bajaj Qute लॉन्च करने वाली है।

2 min read
Google source verification
Bajaj Qute

भारत में इस समय ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच ये होड़ लगी हुई है कि किस तरह से अधिक माइलेज देने वाली कारों को लॉन्च किया जाए और भारत में अधिक कार खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित किया जाए। इसी बीच भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज अपनी सबसे सस्ती कार बजाज कुट Bajaj Qute लॉन्च करने वाली है। इस कार का इंतजार बहुत लंबे समय से किया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

बजाज ने इस कार के लिए सड़क और परिवहन मंत्रालय से परमिशन ले ली है। ये कार क्वाड्रिसाइकिल के तौर पर भारत में लॉन्च की जाएगी। क्वाड्रिसाइकिल एक ऐसी कार होती है जिसकी स्पीड अन्य कारों से कम होती है और इससे प्रदूषण भी बहुत ज्यादा कम होता है।

माइलेज
इस कार को भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बजाज कुट Bajaj Qute एक दमदार माइलेज वाली कार होगी, जिसकी माइलेज प्रति लीटर में 36 किमी होगी। इतनी माइलेज दुनिया में कोई भी पेट्रोल से चलने वाली कार नहीं दे पाती है।

इंजन और पावर
अगर इंजन की बात करें तो इस कार में 216 सीसी का पेट्रोल इंजन होगा जो काफी ज्यादा बेहतरीन होगा। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये कार सीएनजी CNG और एलपीजी LPG के विक्ल्प में भी आएगी। अगर अधिकतम रफ्तार की बात करें तो ये कार 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में 4 चार लोगों के बैठने के लिए सीटिंग सिस्टम होगा। 3.5 मीटर का टर्निंग सर्कल रेडियस और कुल वजन 450 किलो है। आकार की बात की जाए तो इस कार की चौड़ाई 1312 मिमी, ऊंचाई 652 मिमी और लंबाई 2752 मिमी है।

कीमत
अगर कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये हो सकती है। जबकि भारत में इससे ज्यादा कीमत की तो बाइक्स बिक जाती हैं वो भी इंडियन कंपनियों की बाइक इससे ज्यादा सस्ती होती हैं।
जानकारी के अनुसार इस कार को साल 2018 में ही लॉन्च किया जा सकता है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस कार को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।