
Bajaj Upcoming Electric Scooter
Bajaj Upcoming Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे हर वाहन निर्माता कंपनियां मार्केट में एक के बाद एक नई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में बजाज ऑटो मोबाइल कंपनी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। ये बाजाज का दूसरा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होगा। कथिततौर इसका नाम ब्लेड बताया जा रहा है।
टेस्टिंग के दौरान कई बार हुआ स्पॉट
बता दें कि बजाज ऑटो मोबाइल कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर अभी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन कई बार टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे इस साल के त्यौहारी सीजन में पेश किया जा सकता है। यह स्कूटर चेतक से ज्यादा पावरफुल, अधिक रेंज वाला हो सकता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टविटी समेत कई फीचर्स शामिल होंगे।
इनसे सीधा मुकाबला
गौरतलब है कि इस साल के फेस्टिव सीजन में कई वाहन कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश करने वाली है। आगामी सप्ताह में एथर एनर्जी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। Ather 450S EV में 3 kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी ऐसा दावा कर रही है। कि इस एक बार चार्ज करने पर यह 115 की दूरी तय करने सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो, 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है। इसका सीधा मुकाबला बजाज की आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने की उम्मीद है।
वहीं दूसरी ओर ओला इलेक्ट्रिक ने Ola S1 Air को लॉन्च कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक ने निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही ओला एस 1 बुकिंग विंडो शुरू कर दी थी। कंपनी ने दावा किया है कि बुकिंग विंडो ओपन करने के कुछ घंटे में ही 3 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की है।
यह भी पढ़ें:महिंद्रा की इलेक्ट्रिक Thar का ऑफिशियल टीजर आया सामने, जानें पूरी डिटेल
कीमत
बजाज के आगामी स्कूटर की कीमत हाल ही में लॉन्च हुए ओला S1 Air और अगले सप्ताह में लॉन्च होने वाले Ather 450S EV के आसपास ही होने वाली है। बता दें कि ओला ने S1 Air 1.20 लाख रुपये में लॉन्च किया है,वहीं Ather 450S EV की कीमत 1.30 लाख होने वाली है।
यह भी पढ़ें: इस महीने होंडा की इन गाड़ियों पर 73,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें पूरी डिटेल
Updated on:
06 Aug 2023 02:16 pm
Published on:
06 Aug 2023 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
