scriptमात्र 10000 रूपए में बुक हो रही है Benneli की ये धाकड़ बाइक्स, जानें कब होगी डिलीवरी | benneli bikes 502 and 502x launched in india, know the details | Patrika News

मात्र 10000 रूपए में बुक हो रही है Benneli की ये धाकड़ बाइक्स, जानें कब होगी डिलीवरी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 19, 2019 01:45:00 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

Benelli की दोनों बाइक्स TRK 502 और 502X लॉन्च
बाइक की डिलीवरी बुकिंग के 60 दिन के अंदर होगी।
10000 रूपए में हो रही है बुकिंग।

 

benelli

मात्र 10000 रूपए में बुक हो रही है Benneli की ये धाकड़ बाइक्स, जानें कब होगी डिलीवरी

नई दिल्ली: Benneli ने भारत में अपनी पहली एडवेंचर टुअर बाइक TRK 502 लॉन्च कर दी है। इन बाइक्स की टक्कर Kawasaki Versys 650, Suzuki V-Strom 650 XT, BMW G 310 GS और Royal Enfield Himalayan जैसी Adventure बाइक्स से टक्कर होगी।

इस धाकड़ कार के इलेक्ट्रिक वर्जन पर महिन्द्रा ने शुरू किया काम, जानें कब होगी लॉन्च

आपको मालूम हो कि Benelli की दोनों बाइक्स TRK 502 और 502X को मात्र 10 हजार रुपए टोकन मनी देकर बुक कराया जा सकता है। जहां एक ओर TRK 502 की दिल्ली दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5 लाख और 502X की कीमत 5.40 लाख रुपए रखी है। वहीं इसकी कंप्टीटर Kawasaki Versys 650 की कीमत 6.49 लाख रुपए है। आपको बता दें कि इस बाइक की डिलीवरी बुकिंग के 60 दिन के अंदर होगी।

इस खास इंसान के लिए सलमान खान ने खरीदी करोड़ों की कार, नाम जानकर खुश हो जाएंगे आप

नई बाइक्स red, white और ग्रेफाइट ग्रे जैसे 3 रंगों में मिलेंगी।

इंजन और पॉवर- 20 लीटर की क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ लॉन्च हुई इन दोनो बाइक्स में एक जैसा पैरालेल-ट्विन इंजन लगा है। दोनों ही बाइक्स में 499.6 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 47.6 पीएस की पावर और 4500 आरपीएम पर 46 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक्स का वजन 235 किलोग्राम है।

अब इन सेफ्टी फीचर्स से लैस होंगी कारें, एक्सीडेंट में नहीं आएगी खरोंच

डायमेंशन-Benelli TRK 502 और 502X दोनों मीडिल वेट बाइक हैं। जहां 502 रोड बेस्ड बाइक हैं, वहीं 502X ऑफरोड बाइक है। Benelli TRK 502 की ऊंचाई 1450 एमएम, लंबाई 2200 एमएम और चौड़ाई 915 एमएम है। वहीं 502X बाइक साइज में TRK 502 से थोड़ी लंबी है। वहीं 502 की सीट हाइट 800एमएम और 502X की सीट हाइट 840एमएम है। TRK 502 का ग्राउंड क्लियरेंस 190 एमएम, जबकि TRK 502 X का ग्राउंड क्लियरेंस 220 एमएम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो