
देश में 100cc से लेकर 125cc बाइक सेगमेंट काफी पॉपुलर है और यह सेगमेंट उन लोगों को आकर्षित करता है जो डेली यूज़ के लिए बाइक का उपयोग करते हैं। जिनकी डेली रनिंग कॉस्ट डेली 100 किलोमीटर तक है वो इन बाइक्स को खरीदना पसंद करते हैं। इस समय मार्केट में कई अच्छे मॉडल मौजूद हैं लेकिन यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट बाइक्स की जानकारी लेकर आये है जोकि आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकती हैं।
Splendor plus (कीमत: 70,658 रुपये से शुरू)
100cc बाइक सेगमेंट में Hero motocorp की Splendor plus एक पॉपुलर बाइक है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इंजन की बात करें तो Splendor Plus में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें XSens टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80 km तक की माइलेज दे सकती है। बाइक का डिजाइन सिंपल है और काफी आकर्षित भी करता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 70,658 रुपये से शुरू है।
Bajaj Platina 110 H-Gear (कीमत:69 216 रुपये)
110cc बाइक सेगमेंट में बजाज की Platina 110 H-Gear बाइक एक अच्छा ऑप्शन है। यह बाइक अपने सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक है। इंजन की बात करें तो इसमें BS6 कम्प्लायंट 115cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8.44hp की पावर और 9.81Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स-चार्ज्ड ट्विन स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240mm Disc ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 80 km तक की माइलेज दे सकती है। Platina 110 H-Gear की कीमत दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 69 216 रुपये रखी है।
TVS Raider 125 (कीमत: 85,173 रुपये)
125cc बाइक सेगमेंट में TVS Raider 125 इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक बन चुकी है। क्योंकि इस बाइक में स्टाइल से लेकर एडवांस्ड फीचर्स तक देखने को मिल रहे हैं। Raider में 124.8 cc का इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 5-speed गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन(ETFi) तकनीक की मदद से बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस भी मिलती है। बाइक की टॉप स्पीड 99 km/h है। इसमें 17 इंच के टायर्स लगे हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240mm Disk ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक का कर्ब वजन 123 किलोग्राम है। बाइक में 5-इंच का TFT क्लस्टर मिलता है जोकि कई फीचर्स से लैस है, जैसे बाइक कितना माइलेज दे रही है, कितना फ्यूल बचा है, ट्रिप मीटर, क्लॉक, इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्ट की भी सुविधा मिलती है। इस बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करती है। बाइक का डिजाइन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश है। बाइक एक लीटर में 62 किलोमीटर (user tested) की माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 85,173 रुपये से शुरू होती है।
Published on:
17 Aug 2022 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
