
Best Cars Under 4 Lakh in India 2020 with Good Mileage
नई दिल्ली: लॉक डाउन के दौरान ऐसा देखा गया है कि भारत में लोग अब महंगी और प्रीमियम कार्य खरीदने की जगह पर छोटी और लो बजट कार खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यह कार्य न सिर्फ कम कीमत में आसानी से अवेलेबल होती है बल्कि यह अच्छा खासा माइलेज ( best mileage cars in India ) ( best cheap cars in India )भी देती हैं जिससे महीने भर कार चलाने के बाद भी आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में बेहद ही पॉपुलर है और इनकी रेंज ₹400000 या उससे कम ( best cars under 4 lakh ) ( cars in 4 lakh ) ( cars under 4 lakh CNG ) ( petrol cars under 4 lakhs ) ( diesel cars below 4 lacs ) है।
Renault Kwid : डिजाइन और कीमत की बात करें तो रेनो क्विड को भारत में काफी पसंद किया जाता है अगर इसे भारत की सबसे सस्ती हैचबैक कार कहे तो यह गलत नहीं होगा। इस कार की कीमत 2.92 लाख से शुरू होती है। रेनो क्विड Bs6 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Hyundai Santro : हुंडई सैंटरो भारत की एक नामी किफायती कार है जिसे हाल ही में दोबारा से लांच किया गया है। अगर आप हुंडई सैंटरो Bs6 खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में इसकी कीमत 4.57 लाख से शुरू होती है और यह कार 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Maruti Alto : मारुति सुज़ुकी ऑल्टो भारत में एक बेहद ही पॉपुलर कार है और इस साल 2019 में ही Bs6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया जा चुका है ऐसे में अब आप इसे खरीद सकते हैं। एक हैचबैक कार है जो 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। स्कॉर्पियो आप महज 2.94 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।
Maruti S-Presso : मारुति सुज़ुकी एस्प्रेसो को हाल ही में लांच किया गया था और यह एक माइक्रो एसयूवी है। भारत में मारुति एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 3.7 लाख रुपए है। यह एक बेहद हल्की कार है और यह 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
यह जितनी भी कारों के बारे में हमने बताया है यह सब अब बीएस सिक्स मॉडल में अपडेट हो चुकी है। यह कारण डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी अव्वल है और कीमत कम होने की वजह से भारत में इन कारों को काफी पसंद किया जाता है। यह कार एलो मेंटेनेंस होती है और इन्हें चलाने का खर्च बेहद कम होता है।
Published on:
25 May 2020 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
