
Best Helmet under 1000: बिना हेलमेट के टू-व्हीलर्स चलाना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि ट्रैफिक नियमों के खिलाफ भी है। इस समय बाजार में हर बजट, साइज़ और डिजाइन के हिसाब हेलमेट मिल जायेंगे। वैसे तो रोड राइड और कई शॉप्स पर आपको 300-500 रुपए में एक सब-स्टैण्डर्ड हेलमेट मिल जाएगा लेकिन इस तरह का हेलमेट आपको चालान से तो बचा लेगा पर आपके सिर को सेफ्टी बिलकुल नहीं दे सकता।अगर आप इन दिनों कम बजट में एक असली हेलमेट खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको 1000 रुपये से भी कम में कुछ खास फुलफेस और ओपन सेफ हेलमेट की जानकारी दे रहे हैं, ये हेलमेट न सिर्फ डिजाइन में अच्छे हैं बल्कि सेफ्टी के मामले में भी काफी बेहतर हैं।
Steelbird SBH-34 Mamba Helmet
एक हजार रुपये की कीमत में आने वाले हेलमेट की डिमांड अक्सर ज्यादा रहती है।बजट फ्रेंडली होने के साथ हर कोई इन्हें खरीद सकता है। स्टीलबर्ड के SBH-34 Mamba Helme की खास बात ये है कि सिंपल डिजाइन होने के बाद भी यह काफी आकर्षित करता है, यह हाई क्वालिटी मटिरियल से बना है। इसका वाइजर बेहद प्रीमियम है और बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है। इस हेलमेट की खासियत ये है कि इसका डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ प्रीमियम फील देने में मदद करता है। यह हेलमेट आपको 4 शानदार कलर में मिलेगा इसका वजन 900 ग्राम है,यानि कि ये हेलमेट एक किलोग्रम से भी हल्का है। यह M और L साइज़ में आपको मिलता है। इसमें लगे बकल को आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं। यह एक फुल फेस हेलमेट है। अमेजन पर इसकी कीमत 999 रूपये है।
Steelbird SBH-16 ओपन फेस हेलमेट
अगर आप एक हाई क्वालिटी ओपन फेस हेलमेट की तलाश में हैं तो स्टीलबर्ड का Steelbird SBH-16 ओपन फेस हेलमेट आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस हेलमेट को आप ऑफ लाइन और ऑन स्टोर्स से महज 719 रुपये में खरीद सकते हैं। यह हेलमेट S और M साइज़ में उपलब्ध है। इस हेलमेट का वजन सिर्फ 900 ग्राम है, यानी यह हल्का है लेकिन बेहद मजबूत भी है। गर्मी के मौसम में यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसे आसानी से पहन सकते हैं और इसके बकल को भी आसानी से रिलीज कर सकते हैं यह आपके सिर की पूरी सेफ्टी की गारंटी देता है। इसका वाइजर बेहद प्रीमियम है और बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है। इसका डिजाइन सिंपल है और यह बिना किसी ग्राफिक्स के आता है।
Steelbird SBH-23 Hunter
ओपन फेस हेलमेट में ही स्टीलबर्ड के पास एक और शानदार मॉडल है जोकि काफी स्टाइलिश भी है। तीन कलर्स में यह उपलब्ध है। यह यह सॉलिड कलर्स में यह यानी इनमें ग्राफिक्स देखने को नहीं मिलते । इस हेलमेट को आप ऑफ लाइन और ऑन स्टोर्स से महज 799 रुपये में खरीद सकते हैं। स्टीलबर्ड के हर एक हेलमेट में आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी। क्योंकि कंपनी का हर एक मॉडल हाई क्वालिटी से बना है। महज 1000 से कम कीमत में आपको एक ISI मार्क हेलमेट आसानी से मिल रहा है। है। इसे आसानी से पहन सकते हैं और इसके बकल को भी आसानी से रिलीज कर सकते हैं यह आपके सिर की पूरी सेफ्टी की गारंटी देता है। इसका वाइजर बेहद प्रीमियम है और बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है।
Studds Chrome Eco Helmet
स्टड्स का क्रोम इको फुल फेस हेलमेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। अमेजन पर इस हेलमेट की कीमत 799 रुपये है। इस हेलमेट का वजन 950 ग्राम है। यह हेलमेट पहनते समय बहुत भारी नहीं लगता है, साथ ही इसे पहने समय हवा अंदर और बाहर आ जा सकती है। इसका डिजाइन सिंपल है लेकिन काफी लोगों को पसंद आता है। यह रेड कलर में आपको मिलेगा।इसमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया गया है सेफ्टी के लिए इसमें सुरक्षा के लिए तुरंत अलग होने वाला चिनस्ट्रैप मैकेनिज्म दिए हैं इसमें पॉलीकार्बोनेट वाइज़र लगा है जोकि स्क्रैच से भी बचाता है। यह हेलमेट 600mm साइज़ में आपको मिलेगा।
Vega Cliff ISI Helmet
Vega का Cliff CLF-LK-M फुल फेस हेलमेट आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह एक ISI मार्क हेलमेट है जोकि स्पोर्टी डिजाइन से लैस है। इस हेलमेट का वजन 1250 ग्राम है। इसे पहनते समय आपको यह टाईट लग सकता है इस पर कंपनी का मानना है कि 10 दिन में यह आपके सर में फिट आ जायेगा क्योंकि सिर हेलमेट में तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगता है। इस हेलमेट की कीमत 819 रुपये है। इसमें हाई क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसका वाईजर काफी प्रीमियम है।
Published on:
06 Sept 2023 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
