12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक में होते हैं दो तरह के ब्रेक, जानें कौन सा होता है बेहतर

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी बाइक के लिए कौन सा ब्रेक सही होता है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Dec 31, 2019

bike theft

Bike Brake

नई दिल्ली: बाइक में आजकल दो तरह के ब्रेक्स होते हैं ये ब्रेक्स जरूरत और सहूलियत को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी बाइक के लिए कौन सा ब्रेक सही होता है।

disc ब्रेक व्हील के बाहर लगे रहते हैं और फ्रेश एयर मिलते रहने से ये जल्दी कुल हो जाते हैं। वहीं ड्रम ब्रेक व्हील के अंदर प्लेस्ड होते हैं जिससे वे ज्यादा गर्म हो जाते हैं और गर्मी में उतने असरदार नहीं होते। इसलिए गर्मियों में disc ब्रेक ज्यादा जरूरी हो जाते हैं।

disc ब्रेक को मेंटेन करना काफी आसान होता है क्योंकि ये व्हील के बाहर ही लगा होता है। वहीं ड्रम ब्रेक व्हील के अंदर लगा होता है इसलिए इसमें कुछ भी काम करने के लिए पूरा व्हील खोलना पड़ता है।

ड्रम ब्रेक के साथ एबीएस फिट नहीं किया जा सकता। वहीं disc ब्रेक के साथ एबीएस लगाने पर बाइक की सुरक्षा और भी बढ़ जाती है।

मजबूती के मामले में ड्रम ब्रेक बाजी मार ले जाता है। ड्रम ब्रेक पर मजबूत कोटिंग की जाती है। जिससे उनके टूटने का खतरा कम रहता है। वहीं disc ब्रेक पूरी तरह से खुले रहते हैं। इसलिए इनके टूटने की आशंका बनी रहती है।

disc ब्रेक का कोई पार्ट या फिर disc ब्रेक खराब हो जाता है तो उसे बदलवाया जा सकता है। वहीं ड्रम ब्रेक व्हील कें अंदर से कनेक्टेड होते हैं और वे कई बार अंदर ही अंदर व्हील को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं जो कि ज्यादा महंगा पड़ सकता है।

बारिश में जब बाइक के व्हील पूरी तरह से गीले हो जाते हैं, उस समय ब्रेकिंग का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में ड्रम ब्रेक जब लगाए जाते हैं, तब ब्रेक शू और लाइनिंग के बीच सही पकड़ नहीं बन पाती और ब्रेक अधिक कारगर तरीके से नहीं लगते। वहीं पर बारिश का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता। जैसे ही disc ब्रेक लगाए जाते हैं, वे बाइक को रोकने में कारगर साबित होते हैं।