
जर्मनी की जानी मानी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी नेक्स्ट जनरेशन बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) को जल्द लॉन्च करेगी। नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के प्रोटोटाइप मॉडल को जर्मनी में मुनिच की सड़कों पर टेस्ट किया गया। इस लग्जरी कार को 2018 के आखिर तक पेरिस मोटर शो में शोकेस किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये लग्जरी कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
टेस्टिंग के दौरान इस कार को पूरी तरह कवर किया हुआ था, लेकिन फिर भी इस लग्जरी कार का लुक काफी हद तक पता चल गया है। लेटेस्ट बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, नई जनरेशन 5 सीरीज पर बेस्ड हो सकती है। नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज में स्पोर्टीयर बॉडी किट, एज लाइन्स, प्रोडक्शन एलईडी हेडलैंप्स और शार्पर प्रोफाइल जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। फिलहाल ये लग्जरी कार अपने प्रोडक्शन लेवल पर है और अभी इसमें काफी बदलाव भी किए जा सकते हैं। इसका फाइनल लुक शोकेस होने के बाद ही पता लगेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज में मैटे ब्लैक एलॉय व्हील, बड़ी फ्रंट किडनी ग्रिल, ओआरवीएमएस, स्लीकर ट्विन पॉट एलईडी हेडलैंप्स, टर्न सिग्नल लाइट्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएलएस, पैनोरैमिक सनरूफ, स्पोर्टीयर फ्रंट बंपर, शार्पर टेल सेक्शन, चौड़ी सेंट्रल एयरडेम, एंगुलर टेललैंप्स, स्लीप एलईडी फॉगलैंप्स और रियर बंपर विद ड्यूल एग्जॉस्ट पोर्ट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन और पावर
अगर पावर की बात की जाए तो नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। जो कि 136 बीएचपी से 380 बीएचपी तक पावर पैदा कर सकते हैं। दोनों इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होंगे, जो कि काफी ज्यादा दमदार हैं।
बाजार में आने के बाद नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को ऑडी ए4 (Audi A4) से टक्कर मिल सकती है। ऑडी ए 4 की बाजार में एक्स शोरूम कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। अब देखते हैं कि बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को लॉन्च होने के बाद कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।
Published on:
06 May 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
