23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMW ने G310 रेंज की अपनी बाइकों में जोड़े कई कलर ऑप्शन, जानें कीमत और खूबियां

BMW Bikes: दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी किफायती मोटरसाइकिलों में कई कलर आप्शन जोड़े है इसमें हाल ही में लॉन्च हुई G310GS का नाम भी शामिल है। आइए इन बाइकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
BMW added many color options to G310 bike range

BMW added many color options to G310 bike range

BMW Bike: जर्मन मोटरसाइकिल मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार के साथ - साथ ग्लोबल मार्केट में सबसे किफायती बाइक G310R, G310RR और G310GS में कलर ऑप्शन को अपडेट किया है। बता दें कि हाल ही में बीएमडब्ल्यू मोटर्राड इंडिया ने G310GS को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 5 हजार रुपये अधिक रखी गई है।

फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो, बाइक के ट्यूबलर फ्रेम फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन आता है। ब्रेकिंग सिस्टम में आगे और पीछे 300mm और 240 mm पावर ब्रेक आता है, जो डुअल चैनल बीएमडब्ल्यू मोटरराड ABS के साथ कंबाइंड है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने नए पिकअप का टीजर किया जारी,15 अगस्त को होगा पेश, जानें सारी डिटेल


कीमत

बीएमडब्ल्यू ने कलर ऑप्शन के अलावा इन बाइकों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इन बाइकों की कीमत की बात करें तो, G310R की कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि G310RR की कीमत 3 लाख रुपये और G310GS की कीमत 3.25 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

इनसे सीधा मुकाबला

बीएमडब्ल्यू G 310 RR और G 310 R के 2024 मॉडल का सीधा मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, केटीएम 390 ड्यूक, केटीएम आरसी 390, टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक से होने वाला है।
यह भी पढ़ें: 3 सबसे किफायती ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारें, जानें सारी डिटेल