
BMW G 310 RR and G 310 R bikes
जर्मन मोटरसाइकिल मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी दो मोटरसाइकिल G 310 R और G 310 RR का अपडेट वर्जन करने वाली है। बीएमडब्ल्यू के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर टीजर के मुताबिक आगामी बाइक में अपडेटेड कलर मिलने की उम्मीद है। मौजूदा बीएमडब्ल्यू G 310 RR दो कलर वेरिएंट के साथ पेश की गई है। जबकि G 310 R को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है इनमें रेड, ब्लैक और प्रतिष्ठित बीएमडब्ल्यू ट्राई कलर शामिल हैं।
कीमतें बढ़ेगीं
कलर ऑप्शन के अलावा वो बीएमडब्ल्यू अपने इंजन को मौजूदा वेरिएंट के समान ही रखेगी, जिसमें 313cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन शामिल है जो छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 34bhp और 28Nm का टॉर्क पैदा करता है। बीएमडब्ल्यू एक इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज पेश कर सकता है, हालांकि, इसकी वजह से कीमतों में इजाफा होनी की उम्मीद है, जो इसे केटीएम 390 ड्यूक की कीमत के आसपास ला सकता है।
गौरतलब है कि बीएमडब्ल्यू G 310 RR और G 310 R की सीधी टक्कर KTM Duke 390 से होने वाली है। ड्यूक ने अपने ऑफिशियल लॉन्च से पहले भारत और विदेशों में अपने आखिरी दौर की टेस्टिंग कर रही है। नेक्स्ट जनरेशन की 390 ड्यूक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इससे पहले, Duke 390 को आगामी लेटेस्ट जनरेशन के Husqvarna Svartpilen 401 के साथ देखा गया था।
यह भी पढ़ें: Hero अपनी इस लोकप्रिय बाइक को कर सकती है बंद!
पावरट्रेन
आगामी 390 ड्यूक 399cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल 373cc इंजन से थोड़ा बड़ा है। भले ही ऑस्ट्रियाई टू व्हीलरमेकर कंपनी ने अभी तक इस नए पावरट्रेन के पावर आंकड़ों से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन कंपनी मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरट्रेन पेश करने वाली है। मौजूदा मॉडल के इंजन की बात करें तो, इसमें 9,000 rpm पर 43bhp और 7,000 rpm पर 37Nm का टॉर्क है।
कीमत
नई केटीएम 390 ड्यूक की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक होने की उम्मीद है, जो 2.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। इसकी कीमत लगभग 3.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। एक बार भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद, नई ड्यूक 390 होंडा सीबी300आर, बीएमडब्ल्यू जी310 आर, कावासाकी जेड400, बजाज डोमिनार 400 और अन्य को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने Baleno में जोड़े कई सेफ्टी फीचर्स, जानें कीमत समेत पूरी डिटेल
Updated on:
31 Jul 2023 03:10 pm
Published on:
31 Jul 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
