
Boys Modified Maruti Eeco and Convert it into Sports Car
नई दिल्ली: ज्यादातर लोगों का सपना होता है कि वह एक स्पोर्ट्स कार खरीदें जो न सिर्फ फास्ट हो बल्कि देखने में भी काफी स्टाइलिश हो और जब से वह सड़क पर लेकर निकले तो लोग पलट पलट के इसे देखें। हालांकि ज्यादातर लोगों का यह सपना नहीं पूरा होता है क्योंकि किसी स्पोर्ट्स कार को खरीदना काफी महंगा सौदा साबित होता है क्योंकि यह काफी महंगी होती हैं और इनकी कीमत करोड़ों में जाती है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कुछ ठान लेते हैं उसे पूरा भी करके दिखाते हैं और ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है।
स्पोर्ट्स कार के कुछ शौकीनों ने भारत में कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल होने वाली मारुति ईको ( Maruti eeco ) ( marutisuzuki eeco bs6 ) को एक स्पोर्ट्स कार का रूप दे दिया। इन लोगों ने मारुति ईको को पूरी तरह से मॉडिफाई करके इसे फरारी जैसा लुक दिया है। आप इस कार को देखकर बता ही नहीं सकते कि यह मारुति सुजुकी की इको है।
स्पोर्ट्स कार के इन शौकीनों ने मारुति ईको को पूरी तरह से बदल डाला है ( modified Maruti Suzuki eeco bs6 ) और इसे किसी स्पोर्ट्स कार कल लुक दिया है। हालांकि स्पोर्ट्स कार के शौकीनों ने लेंबोर्गिनी वेनेनो और बुगाटी वेरॉन से प्रभावित होकर इस स्पोर्ट्स कार को तैयार किया है। तो चलिए मारुति सुजुकी ईईको के बारे में जानते हैं जिससे मॉडिफाई करके इन लड़कों ने स्पोर्ट्स कार का रूप दिया है।
ईको को भारत में काफी पसंद किया जाता है ( Maruti Suzuki eeco bs6 launched ) क्योंकि इसकी कीमत कम होने के साथ ही इसमें जबरदस्त स्पेस भी मिलता है। ईको एक बेहतरीन फैमिली कार है साथ ही इसका इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर भी किया जा सकता है। तो आज इस खबर में हम आपको Maruti Suzuki EECO BS6 की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1196 सीसी का 4-सिलेंडर वाला BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 6000 आरपीएम पर 54 KW की मैक्सिमम पावर और 3000 आरपीएम पर 101 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
मारुति ईको का बीएस6 मॉडल 12 वेरियंट में उपलब्ध है। यह वैन 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और ऐम्बुलेंस ऑप्शन में आती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
कीमत ( Maruti Suzuki Eeco Price )
अगर कीमत की बात करें तो आप Maruti Suzuki Eeco BS6 को 4.64 लाख से 5.06 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।
Published on:
02 Jun 2020 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
