10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

BS6 Suzuki Access 125 खरीदने के लिए चुकानी पड़ेगी ज्यादा रकम, कंपनी ने बढ़ाई कीमत

इंजन ( bs6 Suzuki access 125 engine ) और पावर की बात करें तो नई सुजुकी एक्सेस 125 bs6 में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.7 हॉर्स पावर की ताकत और 10.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 03, 2020

BS6 Suzuki Access 125 Price Hiked in India

BS6 Suzuki Access 125 Price Hiked in India

नई दिल्ली: टू व्हीलर्स निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारत में बिकने वाले पॉपुलर स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 ( bs6 Suzuki access 125 ) का सीबीएस मॉडल लॉन्च कर दिया है। दर्शन 1 अप्रैल के बाद से सीबीएस फीचर देना अनिवार्य कर दिया गया है। दरअसल सीबीएस फीचर फिसलन और ब्रेक ना काम करने की स्थिति में बड़े काम आता है और आपके स्कूटर को आराम से रोक देता है। ऐसे में कंपनी ने मैं अपडेट के साथ इस स्कूटर को लॉन्च किया है। अब आप इस स्कूटर को ₹60580 ( bs6 Suzuki access 125 price ) की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे।

खास बात यह है कि यह फीचर सुजुकी एक्सेस डिस्कब्रेक वैरीअंट में ही अवेलेबल रहेगा। ऐसे में अगर आप सीबीएस फीचर के साथ बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको इसका Disc ब्रेक वैरीअंट ही खरीदना पड़ेगा। अब आपको पहले के मुकाबले तकरीबन ₹630 ज्यादा खर्च करने पड़ेगे।

अगर इंजन ( bs6 Suzuki access 125 engine ) और पावर की बात करें तो नई सुजुकी एक्सेस 125 bs6 में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.7 हॉर्स पावर की ताकत और 10.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि इस स्कूटर में किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है बस इसमें सीबीएस सिस्टम अपडेट के साथ इसे फिर से लांच किया गया है।

सीबीएस अपडेट के अलावा इस बाइक को दो नए कलर टोन में पेश किया गया है जिसमें नया मैटेलिक सोनिक सिल्वर कलर भी अवेलेबल है। आपको बता दें कि सीबीएस फीचर की वजह से बारिश में स्कूटर चलाना काफी आसान हो जाता है। ( Bs6 Suzuki access 125 features )

दरअसल स्कूटर के टायर बाइक्स की अपेक्षा काफी छोटे होते हैं ऐसे में जल्दबाजी में मोड़ने, अचानक से ब्रेक लगाने यह सामने से कोई आ जाए तो उसे बचाने में आप एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में यह सिस्टम आपके बड़े काम आता है। फिसलन भरी सड़कों पर इस सिस्टम की मदद से आसानी से राइड किया जा सकता है।

यह स्कूटर नासिक किफायती है बल्कि आम आदमी के हिसाब से ठीक ठाक माइलेज भी दे सकता है। हाईटेक फीचर्स से लैस होने की वजह से लोगों से काफी पसंद करते हैं और यह काफी मजबूत भी है।