28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2016: छोटी-बड़ी और लग्जरी समेत सभी तरह की कारें महंगी

छोटी-बड़ी कारों समेत डीजल, एसयूवी तथा 10 लाख से ज्यादा की लग्जरी गाडिय़ां महंगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 29, 2016

Budget 2016 and Cars

Budget 2016 and Cars

नई दिल्ली। Budget 2016 पेश करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने तरह की गाडिय़ां महंगी होने की घोषणा की है। छोटी कारों पर 1 फीसदी इंफ्रस्ट्रक्चर उपकर लगाने समेत डीजल, एसयूवी तथा लग्जरी कारें महंगी की गई है। इससे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में को निराशा हो सकती है। ऑटो इंडस्ट्री को आम बजट 2016 से टैक्स में छूट की काफी उम्मीदें थी। इसके लिए SIAM ने भी सरकार सिफारिश की थी।

छोटी कारें भी महंगी
बजट 2016 में छोटी कारों पर 1 फीसदी अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपकर लगाने की घोषणा की गई है। इसकी वजह से छोटी कारों की कीमतें भी बढ़ेंगी।

excise-duty-1179089/" target="_blank">Budget 2016: Automobile इंडस्ट्री को है ये उम्मीदें

एसयूवी कारों पर बढ़ा टैक्स
वित्त मंत्री ने बजट 2016 में SUV कारों पर 4 फीसदी उपकर लगाया गया है।

डीजल कारें भी हुई महंगी
बजट 2016 में डीजल कारों पर 2.5 फीसदी उपकर लगाने की घोषणा की गई है। इसकी वजह से डीजल इंजन वाली गाडिय़ां भी अब महंगी मिलेंगी।

लग्जरी कारें और महंगी
वित्त मंत्री ने लग्जरी कारों पर 1 फीसदी सरचार्ज लगाने घोषणा की है। इसमें घरेलू से लेकर विदेश ब्रैंड्स की सभी लग्जरी कारें महंगी होंगी।

ये भी पढ़ें

image