नई दिल्ली। Budget 2016 पेश करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने तरह की गाडिय़ां महंगी होने की घोषणा की है। छोटी कारों पर 1 फीसदी इंफ्रस्ट्रक्चर उपकर लगाने समेत डीजल, एसयूवी तथा लग्जरी कारें महंगी की गई है। इससे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में को निराशा हो सकती है। ऑटो इंडस्ट्री को आम बजट 2016 से टैक्स में छूट की काफी उम्मीदें थी। इसके लिए SIAM ने भी सरकार सिफारिश की थी।