8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST कटौती के बाद बजट फ्रेंडली नई कार खरीदने का प्लान है? देखें अगस्त 2025 की टॉप सेलिंग हैचबैक कारों की नई कीमतें

हाल ही में सरकार ने 350cc से कम इंजन वाली टू-व्हीलर्स और छोटी कारों पर GST दरों में कटौती की है। इसका सीधा असर हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों पर पड़ा है, जिनकी कीमतें अब पहले से कम हो गई हैं। आइए जानते हैं अगस्त 2025 की टॉप सेलिंग हैचबैक कारों की नई कीमतों के बारे में।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Sep 23, 2025

cars price after gst

Cars Price After GST(Image: Maruti Suzuki and TATA Official Website)

GST 2.0: भारत में अगस्त 2025 में कई कारें बिकी हैं। खासकर हैचबैक सेगमेंट में कुछ कारों को लोगों ने खूब पसंद किया। जिसमें Maruti Suzuki WagonR बेस्ट सेलिंग कार रही। वहीं Tata Tiago को भी लोगों ने खूब पसंद किया। अगस्त 2025 में टॉप 5 सेलिंग हैचबैक कारों की लिस्ट में मारुति और टाटा का दबदबा देखने को मिला। हैचबैक सेगमेंट हमेशा से ही भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद रहा है।

GST रेट में हुआ बदलाव


हाल ही में सरकार ने 350cc से कम इंजन वाली टू-व्हीलर्स और छोटी कारों पर GST दरों में कटौती की है। इसका सीधा असर हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों पर पड़ा है, जिनकी कीमतें अब पहले से कम हो गई हैं। बजट में कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह बेहतरीन मौका है। आइए जानते हैं अगस्त 2025 की टॉप सेलिंग हैचबैक कारों की नई कीमतों के बारे में।

देखें GST बदलाव के बाद कारों की कीमत

Maruti WagonR

मारुति वैगनआर लंबे समय से मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद रही है। इसका स्पेशियस इंटीरियर और भरोसेमंद माइलेज ग्राहकों को खूब पसंद आता है। Maruti WagonR- इसकी कीमत पहले 5.79 लाख से 7.13 लाख थी। GST छूट के बाद इस गाड़ी पर 80 हजार तक की छूट मिली है। जिससे अब ये गाड़ी 4.99 लाख से 6.42 लाख तक में मिल जाएगी।

Maruti Suzuki Baleno

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बात करें तो बलेनो टॉप लिस्ट में आती है। इसका स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस फीचर्स युवाओं को आकर्षित करते हैं। Maruti Suzuki Baleno- इसकी कीमत पहले 6.74 लाख से 9.96 लाख थी। GST छूट के बाद इस गाड़ी पर 86,000 तक की छूट मिली है। जिससे अब ये गाड़ी 5.99 लाख से 9.10 लाख तक में मिल जाएगी।

Maruti Suzuki Swift

स्पोर्टी डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाली स्विफ्ट अगस्त 2025 में भी टॉप सेलिंग कारों में शामिल रही। Maruti Suzuki Swift- इसकी कीमत पहले 6.49 लाख से 9.20 लाख थी। GST छूट के बाद इस गाड़ी पर 85,000 तक की छूट मिली है। जिससे अब ये गाड़ी 5.79 लाख से 8.39 लाख तक में मिल जाएगी।

Maruti Suzuki Alto

सस्ती और भरोसेमंद कार की बात हो तो ऑल्टो हमेशा से लिस्ट में रहती है। यह एंट्री-लेवल कार नए खरीदारों की पहली पसंद है। Maruti Suzuki Alto- इसकी कीमत पहले 4.23 लाख से 5.87 लाख थी। GST छूट के बाद इस गाड़ी पर 1 लाख 8 हजार तक की छूट मिली है। जिससे अब ये गाड़ी 3.70 लाख से 4.82 लाख तक में मिल जाएगी।

Tata Tiago

टाटा की टियागो ने अगस्त 2025 में अच्छी बिक्री दर्ज की। अपने मजबूत बिल्ड क्वालिटी और एडवांस फीचर्स की वजह से यह ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। Maruti Suzuki Alto- इसकी कीमत पहले 4.99 लाख से 7.54 लाख थी। GST छूट के बाद इस गाड़ी पर 64 हजार तक की छूट मिली है। जिससे अब ये गाड़ी 4.57 लाख से 6.90 लाख तक में मिल जाएगी।

कार मॉडलपहले की कीमत (लाख)जीएसटी छूट (तक)नई कीमत (लाख)
Maruti WagonR5.79 – 7.1380,0004.99 – 6.42
Maruti Suzuki Baleno6.74 – 9.9686,0005.99 – 9.10
Maruti Suzuki Swift6.49 – 9.2085,0005.79 – 8.39
Maruti Suzuki Alto4.23 – 5.871,08,0003.70 – 4.82
Tata Tiago4.99 – 7.5464,0004.57 – 6.90