
नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर पिछले दो दशक की सबसे बड़ी मंदी के दौर से गुजर रहा है और इसकी वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा है। इस नुकसान से नपटने के लिए कंपनियां पहले ही भारी भरकम डिस्काउंट का रास्ता अपना चुकी हैं लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है लेकिन अब टाटा मोटर्स ने मंदी की वजह से हो रहे डिस्काउंट को कम करने के लिए एक बंपर ऑफर शुरू किया है जिसमें टाटा मोटर्स की कार खरीदने पर आपको एक स्कूटर फ्री दिया जाएगा और ये स्कूटर आप किसी लकी ड्रॉ में नहीं बल्कि सीधे तौर पर हासिल कर सकते हैं।
दरअसल ये ऑफर कंपनी की मध्यप्रदेश में स्थित एक डीलर ने ग्राहकों के लिए शुरू किया है जिसका फायदा हर कोई ले सकता है। तो चलिए जानते हैं कि टाटा की वो कौन सी कारें हैं जिनपर आप स्कूटर फ्री में हासिल कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत टाटा की टियागो, टिगोर और नेक्सॉन कार की खरीद पर ग्राहकों को होंडा का स्कूटर पूरी तरह मुफ्त दिया जा रहा है। कंपनी ने भी इस ऑफर की पुष्टि कर दी है।
टाटा मोटर्स की तरफ से इस तरह का ऑफर पहली बार दिया गया है ऐसे में ग्राहकों के लिए ये अच्छा मौक़ा है नई कार के साथ स्कूटर भी पाने का, दरअसल लगातार मंदी की वजह से कंपनी ने लगातार हो रहे नुकसान से उबरने का फैसला किया है। दरअसल पिछले एक साल से कंपनी कारों की बिक्री में भारी कमी आई है। इसी को देखते हुए ये नया ऑफर शुरू किया गया है जिसके तहत होंडा एक्टिवा और होंडा ग्रेजिया स्कूटर स्कूटर कार की खरीद पर दिया जा रहा है।
Published on:
27 Sept 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
