28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां 15,000 रुपये से भी कम में मिल रहा है शानदार Honda Activa, ऐसे करें डील फाइनल

अगर आप एक अच्छा सेकंड हैंड होंडा एक्टिवा (Used scooter) खरीदने की सोच रहे है तो यहां हम आपको 15,000 रुपये से भी कम में मिलने वाले कुछ अच्छे मॉडल्स की जानकारियां दे रहे हैं...

2 min read
Google source verification
honda_activa_used.jpg

सांकेतिक तस्वीर

इस समय बाजार में स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, फिर चाहे स्कूटर नया हो या फिर पुराना ही क्यों न हो। वैसे आज से समय में एक नया स्कूटर स्कूटर खरीदना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि इनकी कीमतें भी आसमान छू रही हैं, क्योंकि हर साल कंपनियां इनके दाम जो बढ़ा देती हैं। अब ऐसे में सेकंड-हैंड स्कूटर को खरीदने के बारे में आप विचार कर सकते हैं। कुछ ऐसी जगह और वेबसाइट हैं जहां पर आपको बहुत ही कम कीमत में होंडा एक्टिवा स्कूटर मिल जाएगा। अगर आप एक अच्छा सेकंड हैंड होंडा एक्टिवा (used scooter) खरीदने की सोच रहे है तो यहां हम आपको 15,000 रुपये से भी कम में मिलने वाले कुछ अच्छे मॉडल्स की जानकारियां दे रहे हैं, साथ ही आपको यह भी बतायेंगे कि एक पुराना वाहन खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।


Honda Activa Dlx (14,850 रुपये में)

CREDR एक ऐसा पोर्टल है जहां पर नए और पुराने टू-व्हीलर्स की बिक्री और खरीद होती है। यहां पर इस समय एक सेकंड हैंड Honda Activa Std उपलब्ध है, जोकि साल 2009 का मॉडल है। यह स्कूटर कुल 65,821 किलोमीटर तक चला है। यह सफ़ेद ग्रे कलर में आपको मिलेगा। यह 1st ओनर स्कूटर है इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है, और इसकी डिमांड इस समय 14,850 रुपये है। वेबसाइट पर इस स्कूटर से जुडी सभी जानकारियां आपको मिल जायेगी और साथ ही फोटो भी।

यह भी पढ़े: न माइलेज़ की टेंशन न ब्रेक-डाउन का झंझट! ये हैं सबसे लो-मेंटनेंस बाइक्स, कीमत 55,450 रुपये


Honda Activa STD (14,250 रुपये में)

CREDR पर ही एक और ऑप्शन हमें आपके लिए नजर आया, यहां पर एक और Honda Activa ग्रे कलर में उपलब्ध है जिसकी डिमांड 14,250 रुपये रखी गई है। यह 2009 का मॉडल है। यह स्कूटर 54,000 किलोमीटर चला है इसकी कंडीशन साफ़ सुथरी है। इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। यह फर्स्ट ओनर स्कूटर है। वेबसाइट पर आपको इस स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जायेगी। एक्टिवा स्कूटर अपने सेगमेंट का सबसे सफल स्कूटर है और भरोसमंद भी है। आपकी फैमिली के लिए भी यह एक अच्छा स्कूटर है।

Used स्कूटर खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

सेकंड हैंड वाहन खरीदते समय आपको पूरे पेपर्स की भी जांच करनी चाहिए। इसके अलावा वाहन को एक बार चला कर जरूर देखें अगर इंजन से कोई आवाज़ आये तो ऐसी डील करने से बचना चाहिए। इसके अलावा गाड़ी की बॉडी को ठीक से देख लें। यह भी चेक करें की कोई एक्सीडेंट मॉडल तो नहीं है। मोल भाव जरूर करें क्योंकि ऐसा करने से कीमत थोड़ी कम हो सकती है और आपको बेस्ट डील मिल जायेगी। पूरी तस्सली करने के बाद ही सौदा पक्का करें।

Note: Used Honda Activa के बारे यहां जो भी जानकारी दी गई है वो सब CREDR पर बेस्ड है, पत्रिका का इससे कोई लेना देना नहीं है, अधिक जानकारी के लिए CREDR से संपर्क करें.