9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BYD ने लॉन्च की अपनी नई Sealion 7 Electric SUV, जानें कीमत से लेकर खासियत तक सब कुछ डिटेल में

BYD Sealion 7 में 82.56 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लाएगी जिसमें RWD और AWD शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 17, 2025

BYD Sealion 7 Electric SUV

BYD Sealion 7 Electric SUV Launched: चीनी दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD ने भारतीय बाजार में अपनी नई Electric SUV Sealion 7 को फाइनली लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 48.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो 54.90 लाख रुपये तक जाती है। ब्रांड ने इसे Bharat Mobility Global Expo 2025 में पहली बार पेश किया था और इस EV के लिए बुकिंग पहले ही 70,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ स्टार्ट कर दी गई थी। यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी की लाइनअप में चौथा मॉडल है, जो Atto 3, eMax 7, और Seal के बाद भारत आया है। चलिए जानते हैं गाड़ी की डिटेल्स के बारे में।

BYD Sealion 7 का डिजाइन और डाइमेंशन?

BYD Sealion 7 की फ्रंट डिजाइन Seal sedan की याद दिलाती है, क्योंकि दोनों इलेक्ट्रिक कारें ब्रांड की Ocean सीरीज डिजाइन लैंग्वेज से इंस्पायर्ड हैं। इसमें फ्लेयर व्हील आर्चेस में स्थित यूनिक डिजाइन किए गए एलॉय व्हील्स हैं। इसके डायमेंशन की बात करें तो 4,830 मिमी लम्बी, 1,925 मिमी चौड़ी और 1,620 मिमी ऊंची हैं। बूट स्पेस 500 लीटर है और फ्रंट ट्रंक (फ्रंक) 48 लीटर का है।

ये भी पढ़ें-Renault ने नए अपडेट के साथ भारत में लॉन्च की 2025 Kiger और Triber, जानें पहले से अब कितनी बदल गईं ये कारें

BYD Sealion 7 के फीचर्स?

BYD Sealion 7 में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (जिसे घुमाया भी जा सकता है), डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं।

BYD Sealion 7 की रेंज और पावरट्रेन?

BYD Sealion 7 में 82.56 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लाएगी जिसमें RWD और AWD शामिल हैं। RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 308 hp पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, AWD वेरिएंट में 523 hp पावर और 690 Nm टॉर्क मिलता है। रेंज की बात करें तो RWD मॉडल सिंगल चार्ज पर 567 किमी की रेंज देगा, जबकि AWD वेरिएंट की रेंज थोड़ा कम, 542 किमी है।

ये भी पढ़ें- Audi ने भारत में लॉन्च की RSQ8 Performance SUV, महज 3.6 सेकंड में 100 km/h की रफ्तार पकड़ने में है सक्षम