
Car AC
देश में अब गर्मियों का असर दिखने लगा है। तापमान में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है और गर्मियों का मौसम नज़दीक आ रहा है। तपती गर्मियों के शुरू होने से पहले कुछ चीज़ों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है। इन ज़रूरी चीज़ों में कार का एसी (Car AC) भी शामिल है। कार में एसी काफी काम आने वाला पार्ट/एक्सेसरी है और गर्मियों के मौसम में इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। पर इसके सही तरह से काम करते रहने के लिए इसकी सही कंडीशन बनाए रखना भी ज़रूरी है और इसकी सही कंडीशन बनाए रखने के लिए गर्मियों का असर बढ़ने से पहले इसकी केयर के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।
एसी की परेशानी से बचने के लिए करें ये काम
गर्मियों के बढ़ने से पहले कार के एसी की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए कुछ ज़रूरी काम करने से एसी में परेशानी नहीं होती। आइए नज़र डालते हैं उन कामों पर।
1. एसी के एयर फिल्टर को करें साफ
गर्मियाँ बढ़ने से पहले कार के एसी के एयर फिल्टर को साफ कर लेना चाहिए। एसी में एयर फिल्टर एक अहम पार्ट होता है और इसकी सफाई ज़रूरी होती है। इसे घर पर भी आसानी से साफ किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- नई Kia Carens 2023 हुई देश में लॉन्च, जानिए क्या हुआ बदलाव और कीमत
2. एसी का कराएं चेकअप
गर्मियों के बढ़ने से पहले एक बार मैकेनिक से एसी का चेकअप करा लेना चाहिए। अगर एसी में कोई छोटी-छोटी दिक्कत भी होती है तो चेकअप से दूर हो जाती है और आगे परेशानी नहीं होती।
3. फुल ब्लास्ट मोड में न करें कार एसी ऑन
कार के एसी को कभी भी फुल ब्लास्ट मोड में ऑन नहीं करना चाहिए। पहले कार को थोड़ा गर्म होने देना चाहिए और फिर कम सेटिंग पर एसी ऑन करना चाहिए। इसके बाद धीरे-धीरे इसे बढ़ाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- बिना गलती चालान कटने पर करें यह आसान काम, कैंसिल हो जाएगा चालान
Published on:
15 Mar 2023 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
