16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CEAT ने बढ़ाई टायर्स की वारंटी, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

टायर बनाने वाली कंपनी सिएट टायर्स ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि उनके टायर्स की वारंटी भी बढ़ाई जाएगी। ( Ceat tyres ) ( lockdown ) ( ceat tyres extended warranty )

less than 1 minute read
Google source verification
untitled-1.jpg

नई दिल्ली: भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन की वजह से जहां कई सारी कार कंपनियां अपनी कारों की वारंटी बढ़ा रही हैं तो वहीं अब टायर बनाने वाली कंपनी सिएट टायर्स ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि उनके टायर्स की वारंटी भी तीन महीने बढ़ाई जाएगी। ( Ceat tyres ) ( lockdown ) ( ceat tyres extended warranty )

कंपनी ने ऐलान किया है कि वह उन टायर्स की वारंटी दहाई की जिनकी एक्सपायरी डेट 1 मार्च और 31 मई के बीच है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हम ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला ले रहे हैं। हम सरकार की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग को ले कर दी गई गाइडलाइंस को फॉलो कर रहे हैं। ( coronavirus )

हम चाहते हैं कि हमारे कस्टमर्स को वारंटी के ऊपर बेनिफिट मिलता रहे इसलिए हमने पायस की वारंटी बढ़ाने का फैसला लिया है जिससे ग्राहकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।