24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CFMoto ने बनाई चीन की सबसे पावरफुल बाइक CF1250J , पुलिस वालों के लिए की गई है तैयार

जिस बाइक के बारे में हम बात करने जा रहे हैं वह है CFMoto CF1250J जिसे इस कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक ( most powerful Chinese bike ) ( Most powerful motorcycle ) कहा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CFMoto CF1250J

CFMoto CF1250J

नई दिल्ली: चीन की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी सीएफएमोटो ( CF MOTO ) ने भारत में अब तक अपनी तीन बाइक्स लॉन्च कर दी हैं। इन बाइक्स में CF Moto 300NK, 650NK, 650MT, 650GT जैसी बाइक शामिल है लेकिन अब कंपनी एक नई बाइक सुर्खियों में आ गई है जिसे सीएफ मोटो की सबसे पावरफुल बाइक कहा जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कौन सी है यह बाइक और क्या है इसकी खासियत।

जिस बाइक के बारे में हम बात करने जा रहे हैं वह है CFMoto CF1250J जिसे इस कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक ( most powerful Chinese bike ) ( Most powerful motorcycle ) कहा जा रहा है। CF1250J पुलिस के लिए खास तौर से तैयार की गई है और पुलिस के हिसाब से ही इसमें कई सारे फीचर्स को शामिल किया गया है तो चलिए जानते हैं इस बाइक की खासियत।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो इस बाइक में 1279 सीसी का वी ट्विन इंजन लगाया गया है जो 8500 आरपीएम पर 140 पी एस की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 120 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

यह बाइक एक प्योर टयूरिंग मशीन है। इस बाइक में स्पोर्ट्स एलईडी हेडलाइट, एलईडी पोजिशनिंग लैंप, हाइट एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन जैसे जबरदस्त फीचर दिए गए है। इसके साथ ही बाइक में 12.3 इंच का कलर tft-lcd इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि किसी कार जैसा दिखता है। इस स्क्रीन पर कई सारी जानकारियां देखी जा सकती हैं। यह स्क्रीन आपके मोबाइल फोन से भी कनेक्ट हो जाती है और इसमें आप नेवीगेशन कॉलर आईडी जैसे जरूरी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।