
Challan
अक्सर ही ट्रैफिक नियमों को लेकर लोग भ्रम में रहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इस बारे में कई मामले और उदाहरण देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ सच होता है, कुछ अफवाह। मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) 2019 से अनजानलोगों के मन में अक्सर ट्रैफिक नियमों से जुड़े सवाल आते रहते हैं। क्या चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर चालान कट सकता है? या फिर लुंगी-बनयान पहनकर ड्राइव करना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है और इस पर भी चालान का प्रावधान है? आइए दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं।
किन बातों पर नहीं कटता चालान?
बहुत से लोगों को 2019 में बने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी नहीं होती। ऐसे में वो लोग ट्रैफिक नियमों और चालान से जुड़ी अफवाहों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं। और रही-सही कसार सोशल मीडिया पूरी कर देती है। लोगों के इसी भ्रम को दूर करने के लिए देश के सड़क परिवहन, राजमार्गएवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 3 साल पहले इस विषय में अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक ट्वीट (Tweet) शेयर करते हुए बताया था कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में किन बातों के लिए चालान का प्रावधान नहीं है। यह ट्वीट एक बार चर्चा में है।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield की नई मोटरसाइकिल की पहली झलक आई सामने, मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानिए कब हो सकती है लॉन्च
नियम में बदलाव
नितिन गडकरी का ऊपर दिया गया ट्वीट एक बार फिर से चर्चा में इसलिए है, क्योंकि चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर चालान न लगने वाले नियम को कुछ दिन पहले ही बदल दिया गया है। ऐसा करते पाए जाने पर अब 1,000 रुपये के चालान का प्रावधान है। नियम में यह बदलाव दुर्घटनाओं में पैर में चोट लगने से बचाने के लिए किया गया है। हालांकि ट्वीट में दी गई दूसरी बातों पर अभी भी चालान का प्रावधान नहीं है।
यह भी पढ़ें- ADAS फीचर के साथ पाए सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरियंस, जानिए किन गाड़ियों में हैं उपलब्ध
Published on:
27 Oct 2022 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
