
नई दिल्ली: अगर आपके पास कोई लग्जरी कार है और उसमें कभी भी कोई डैमेज होती है तो आपको इसे रिपेयर करवाने के लिए अच्छी-खासी कीमत चुकानी पड़ती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप अपनी लग्जरी कार के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते इसीलिए आप इस डैमेज को कार के शोरूम से ही ठीक करवाते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो कार के महंगे पार्ट्स को महज कुछ हजार में खरीद सकते हैं तो चलिए आज जानते हैं कौन सी है वो मार्केट जहां से आप इन पार्ट्स को आसानी से खरीद सकते हैं।
करोलबाग़ कार मार्केट
करोलबाग़ में कारों की एक बड़ी मार्केट है जहां से आप हर तरह के कार पार्ट्स आसानी से खरीद सकते हैं, यहां पर आपको साइलेंसर से लेकर कार की हेडलाइट्स तक सब कुछ मिल जाएगा यहां तक की ब्रैंड का वो भी बिल्कुल नया, इतना ही नहीं यहां रिम, टायर्स, रूफ रेल्स भी आपको आधे से भी कम कीमत में मिल जाती है तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से कार पार्ट्स आप कितने में खरीद सकते हैं।
टायर्स
अगर आप इस मार्केट से कार के टायर्स खरीदते हैं तो आपको 4 टायर्स तकरीबन 10,000 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं। यही टायर अगर आप शोरूम से खरीदेंगे तो ये आपको तकरीबन 20,000 रुपये में मिलते हैं।
रिम
इस मार्केट से आप कार के 4 रिम महज 6 से 8 हजार में खरीद सकते हैं। यही रिम आपको शोरूम से तकरीबन 15 से 20 हजार रुपये में मिलेगा।
हेडलाइट्स
कार की हेडलाइट्स से लेकर टेललाइट्स तक आप इस मार्केट से खरीद सकते हैं। यह लाइट्स आपको महज 1000 से 1500 रुपये में मिल जाएंगी।
Published on:
04 Nov 2019 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
