
हांडा फिट को इंडिया में हांडा जैज के नाम से जानते हैं।

रजनीकांत अक्सर फिल्मों में थलाइवा किसी भी कार को सुपर कार की तरह इस्तेमाल करते दिखते हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी रजनी सर इनोवा चलाना पसंद करते हैं। इन कारों पर मिल रहा है 1 से लेकर 7लाख तक का डिस्काउंट, जल्दी करें नहीं तो हो जाएगी देर

मार्क जकरबर्ग मार्क जुकरबर्ग को भला कौन नहीं जानता और वो चाहे तो दुनिया की कोई भी कार खरीद सकते हैं। लेकिन मार्क आज भी हांडा फिट कार का इस्तेमाल करते हैं। हांडा फिट को इंडिया में हांडा जैज के नाम से जानते हैं। ये हैचबैक कार 117 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है।

वारेन बफेट वारेन बफेट दुनिया के टॉप 5 अमीरों में आते हैं।Berkshire Hathaway के चेयरमैन बफेट आज भी Cadillac XTS चलाते हैं। Cadillac XTS को अमेरिका की मारूति कहा जाए तो गलता नहीं होगा। कोई भी सामान्य अमेरिकन नागरिक आपको इस गाड़ी को चलाता दिख जाता है।

Steve Wozniak एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वॉजनिक के पास भी पैसे की कोई कमी नहीं है।100 मिलियन यूएस डॉलर की नेटवर्थ वाले स्टीव आज भी Chevrolet Bolt electric चलाते हैं।