21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजनीकांत से लेकर जुकरबर्ग तक की पहली पसंद है ये सस्ती कारें, जानकर हो जाएंगे हैरान

दुनिया के कुछ सबसे रईस लोग बेहद ही मामूली कार चलाते हैं। इन लोगों के पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी इन लोगों की

2 min read
Google source verification
car

हांडा फिट को इंडिया में हांडा जैज के नाम से जानते हैं।

fav car

रजनीकांत अक्सर फिल्मों में थलाइवा किसी भी कार को सुपर कार की तरह इस्तेमाल करते दिखते हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी रजनी सर इनोवा चलाना पसंद करते हैं। इन कारों पर मिल रहा है 1 से लेकर 7लाख तक का डिस्काउंट, जल्दी करें नहीं तो हो जाएगी देर

fav car

मार्क जकरबर्ग मार्क जुकरबर्ग को भला कौन नहीं जानता और वो चाहे तो दुनिया की कोई भी कार खरीद सकते हैं। लेकिन मार्क आज भी हांडा फिट कार का इस्तेमाल करते हैं। हांडा फिट को इंडिया में हांडा जैज के नाम से जानते हैं। ये हैचबैक कार 117 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है।

fav car

वारेन बफेट वारेन बफेट दुनिया के टॉप 5 अमीरों में आते हैं।Berkshire Hathaway के चेयरमैन बफेट आज भी Cadillac XTS चलाते हैं। Cadillac XTS को अमेरिका की मारूति कहा जाए तो गलता नहीं होगा। कोई भी सामान्य अमेरिकन नागरिक आपको इस गाड़ी को चलाता दिख जाता है।

fav car

Steve Wozniak एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वॉजनिक के पास भी पैसे की कोई कमी नहीं है।100 मिलियन यूएस डॉलर की नेटवर्थ वाले स्टीव आज भी Chevrolet Bolt electric चलाते हैं।