
Citroen C5 Aircross
Citroen C5 Aircross: फ्रांसिसी कार मेकर कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में अपने आगामी वाहन Citroen C3 Aircross को अनविल कर दिया है। तीन सीटिंग रो वाली एसयूवी को C3 हैचबैक पर डिजाइन किया गया है। बता दें कि इसकी बुकिंग आगामी महीने या सितम्बर में शुरू की जाएगी और अक्टूबर में महीने में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। अब कंपनी ने इसमें बेस वेरिएंट को भी जोड़ दिया है। इसके बाद Citroen C3 Aircross कीमतों में भी इजाफा हुआ है। आइए विस्तार से जानते हैं।
डिजाइन और फील
नई सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस मौजूदा हैचबैक मॉडल का लंबा वर्जन नज़र आता है लेकिन इसमें कुछ बदलाव किये गये हैं जिससे यह हैचबैक से अलग भी नज़र आती है। यह दिखने में बेहद प्रैक्टिकल जान पड़ती है। सी-क्यूब (C-cube platform) पर बनी यह कंपनी की भारत के लिए दूसरी गाड़ी है। इसमें दी गई हेडलाइट और डीआरएल और ऊपरी ग्रिल का डिजाइन मौजूदा हैचबैक जैसा है लेकिन नीचे का का डिजाइन थोड़ा अलग है यहां पर सिल्वर फौक्स प्लेट तथा गोलाकार फोग लाइट को रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Ducati Diavel V4 सुपर बाइक भारत में हुई लॉन्च, रनवीर सिंह बने ब्रांड एंबेसडर
पावरट्रेन
Citroen C3 Aircross के पावरट्रेन की बात करें तो, इसे 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 108 BHP की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि बाद में इस कार का ऑटोमैटिक और इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जाएगा।
डाइमेंशन और कीमत
इसका डाइमेंशन लंबाई में 4300mm, चौड़ाई 1796 mm, ऊंचाई 1654 mm और व्हीलबेस 2671mm है। इस एसयूवी का Boot रेंज 444 से 511 लीटर तक जाता है, जो कि सीटिंग कॉन्फिगरेशन पर निर्भर करता है
Citroen C3 Aircross की कीमत की बात करें तो, इसकी बेस फील वेरिएंट कीमत 36.91 लाख रुपये है। जबकि शाइन वेरिएंट की 37.17 लाख रुपये थी, जिसमें 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी करके 37.67 लाख रुपये कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: होंडा अपनी नई बाइक Honda SP 160 को किया लॉन्च, कीमत समेत जानें खूबियां
Updated on:
09 Aug 2023 12:41 pm
Published on:
09 Aug 2023 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
