19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात के मौसम में कार के शीशों पर इस वजह से जमती है धुंध, इन टिप्स से कर सकतें साफ

How to remove team from the car windows: गाड़ियों के शीशों पर भाप तब जमती जब गाड़ी के अंदर का तापमान बाहरी तापमान से कम होता है। आप अपनी कार के MID पर या गूगल पर बाहरी टेम्प्रेचर को देख सकते हैं। उसके मुताबिक अंदर के तापमान में 2 डिग्री कम कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
How to remove team from the car windows:

How to remove team from the car windows

How to remove team from the car windows: यदि आपकी कार के शीशों या विंडशील्ड के बाहर धुंध हो रही है, तो इसका मतलब है कि बाहर संघनन हो रहा है क्योंकि कार के अंदर टेंपरेचर कार के बाहर के बाहर के टेंपरेचर से ज्यादा ठंठा है। जैसा की हम जानते हैं कि कार चलाने के लिए अच्छी वीजिविल्टी की जरुरत पड़ती है। बारिश के मौसम में धुंध और संघनन जैसी साधारण समस्याएं अक्सर देखने को मिलती हैं। इसके कारण दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है।

क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम
सभी बंद गाड़ियों में शीशे से सटी वेंट्स दी जाती है। इसकी जानकारी कई लोगों को होती है। लेकिन कई लोगों इसके बारे में नहीं जाते हैं। आपकी गाड़ी में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम ऑन करके इस बटन को दबाने पर हवा सीधी विंडस्क्रीन पर पड़ती है और कुछ ही सेकंड में गाड़ी में लगे शीशे साफ हो जाते हैं।

केबिन के अंदर का टेंपरेचर
गाड़ियों के शीशों पर भाप तब जमती जब गाड़ी के अंदर का तापमान बाहरी तापमान से कम होता है। आप अपनी कार के MID पर या गूगल पर बाहरी टेम्प्रेचर को देख सकते हैं। उसके मुताबिक अंदर के तापमान में 2 डिग्री कम कर सकते हैं।

वाइपर व्लेड
बरसात के दिनों में वाइपर ब्लेड फीचर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में यह बहुत जरुरी है कि आपकी कार में वाइपर ब्लेड सही हो। वाइपर ब्लेड सिर्फ बरसात के दिनों में ही काम नहीं आते, बल्कि बल्कि धूल, धुंध और संघनन में भी आपकी विंडस्क्रीन को क्लीन करने में सहयोगी होते हैं।

यह भी पढ़ें: Survey: भारत में 10 में से 9 लोग कारों में चाहते हैं बेहतर सेफ्टी, सामने आई सर्वे रिपोर्ट

डोर वाइजर
कारों का डोर वाइजर फीचर, जो इन दिनों में बेहद काम आता है। ये सिर्फ कार को डेकोरेट करने के काम नहीं आते बल्कि, ये बरसात के दिनों में कार की विंडो खोलने में सहायक होते हैं। अगर ये कार में लगा हो तो, कुछ हद तक बरसात का पानी केबिन में नहीं पहुंचता है। साथ ही बाहरी टेंपरेचर और केबिन के अंदर के टेंपरेचर को मेनटेन करने में मददगार होता है।

यह भी पढ़ें: Tips: आप की भी बाइक बार - बार होती है खराब तो, न हो परेशान ! अपनाएं ये कुछ आसान टिप्स