scriptClean the steam from car windows with the help of these tips | बरसात के मौसम में कार के शीशों पर इस वजह से जमती है धुंध, इन टिप्स से कर सकतें साफ | Patrika News

बरसात के मौसम में कार के शीशों पर इस वजह से जमती है धुंध, इन टिप्स से कर सकतें साफ

locationनई दिल्लीPublished: Jul 03, 2023 12:19:20 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

How to remove team from the car windows: गाड़ियों के शीशों पर भाप तब जमती जब गाड़ी के अंदर का तापमान बाहरी तापमान से कम होता है। आप अपनी कार के MID पर या गूगल पर बाहरी टेम्प्रेचर को देख सकते हैं। उसके मुताबिक अंदर के तापमान में 2 डिग्री कम कर सकते हैं।

How to remove team from the car windows:
How to remove team from the car windows
How to remove team from the car windows: यदि आपकी कार के शीशों या विंडशील्ड के बाहर धुंध हो रही है, तो इसका मतलब है कि बाहर संघनन हो रहा है क्योंकि कार के अंदर टेंपरेचर कार के बाहर के बाहर के टेंपरेचर से ज्यादा ठंठा है। जैसा की हम जानते हैं कि कार चलाने के लिए अच्छी वीजिविल्टी की जरुरत पड़ती है। बारिश के मौसम में धुंध और संघनन जैसी साधारण समस्याएं अक्सर देखने को मिलती हैं। इसके कारण दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.