
Corona Virus Affecting Auto Industry
नई दिल्ली:कोरोना वायरस ( Corona virus ) की वजह से पूरा देश खौफ में है। देश की तमाम इंडस्ट्रीज़ भी अब कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हो रही हैं और इनमें ऑटो इंडस्ट्री भी शामिल है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज़ को कोरोना वायरस की वजह से जो नुकसान ( Corona Virus Affecting Auto Industry ) हो रहा है उसका असर अब आम आदमी तक पहुंचने लगा है। इस खबर को पढ़ने के बाद आप ये बात आसानी से समझ पाएंगे कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस किस तरह से हावी हो रहा है।
नहीं हो रही जरूरी पार्ट्स की आपूर्ति
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर पूरी तरह से आत्म निर्भर नहीं है। ऑटो सेक्टर के 10 प्रतिशत कच्चे माल को चीन से मंगवाया जाता है। जब से कोरोना वायरस की वजह से चीन में बनने वाले कच्चे माल का उत्पादन कम हुआ है और भारत में भी इसकी आपूर्ति कम हुई है। नतीजतन भारत में भी वाहनों का प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है। भारत में प्रोडक्शन में होने वाली देरी की वजह से आम लोगों की दिक्कतें बढ़ रही हैं।
BS6 वाहनों के प्रोडक्शन में हो रही देरी
1 अप्रैल से भारत में सिर्फ BS6 वाहन ही मान्य होंगे ऐसे में इंजन के पार्ट्स ना मिलने की वजह से BS6 वाहनों के प्रोडक्शन ( BS6 Vehicle Production Slow ) पर असर पड़ रहा है। इसका असर ग्राहकों पर पड़ सकता है और नये टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों को लंबा इन्तजार करना पड़ सकता है या कहें तो वाहनों को खरीदने का वेटिंग पीरियड बढ़ने वाला है।
बढ़ सकती है BS6 वाहनों की कीमत
आपको जानकर झटका लग सकता है लेकिन चीन से कच्चे माल की आपूर्ति कम होने की वजह से BS6 वाहनों की कीमत कई गुना बढ़ सकती हैं। पहले ही BS6 वाहन BS4 वाहनों की तुलना में काफी महंगे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ तो BS6 वाहनों की कीमत में कई गुना बढ़ोत्तरी की जा सकती है। ये कीमत 5000 से 10,000 रुपये बढ़ सकती है।
सर्विसिंग कॉस्ट बढ़ेगी
जिस तरह से कार और बाइक्स के जरूरी पार्ट्स की आपूर्ति कम हो रही है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि आने वाले समय में वाहनों की सर्विसिंग कॉस्ट में भारी बढ़ोत्तरी हो सकती है। पहले बाइक की सर्विसिंग 1000 से 1500 रुपये में हो जाती थी वहीं आगे ये कीमत 2000 से 2500 रुपये की जा सकती है। वहीं कार की सर्विसिंग कॉस्ट 4000-7000 से बढ़कर 10000 से 150000 रुपये तक जा सकती है।
छोटे पार्ट्स की कॉस्ट बढ़ेगी
वाहनों के ज्यादातर छोटे पार्ट्स को चीन से मंगवाया जाता है। चीन से आपूर्ति कम होने की वजह से अब भारत में ही इनके ऑप्शन ढूंढें जा रहे हैं। इन पार्ट्स का स्टॉक कम होने की वजह से अब इनकी कीमत भी बढ़ने वाली है। अगर आपको भी अपने वाहन में ऐसा कोई पार्ट लगवाना है तो इसे खरीदने में आपको पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
ये ऑटोमोबाइल पार्ट्स हो सकते हैं महंगे
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ( Society of Indian Automobile Manufacturers ) ने भी बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से ऑटो इंडस्ट्री का प्रोडक्शन गंभीर रुप से प्रभावित हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में तकरीबन 10 प्रतिशत रॉ मटीरियल चीन से मंगाया जाता है। आने वाले समय में ऑटो इंडस्ट्री पर संकट और ज्यादा गहरा सकता है।
Published on:
13 Mar 2020 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
