
Dior Is Launching a Scooter With Vespa
नई दिल्ली: Piaggio ने भारत में बिकने वाले Vespa 946 स्कूटर के लिमिटेड एडिशन पर से पर्दा उठाया है। ये स्कूटर देखने में बेहद ही आकर्षक है और इसे Piaggio Vespa ने पैरिस के फेमस फैशन हाउस Christian Dior के साथ मिलकर बनाया है। इसे Vespa 946 Christian Dior scooter एडिशन नाम के साथ मार्केट में उतारा गया है।
खास बात यह है कि यह स्कूटर कोई आम स्कूटर नहीं बल्कि एक लग्जरी स्कूटर है। Vespa 946 Christian Dior स्कूटर को क्रिश्चियन डायर के क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राज़िया चुरी ने डिजाइन किया है। यह कंट्रास्ट ब्लू लेदर सीट के साथ बेज कलर में पेश किया गया है। स्कूटर के वील्ज, मिरर्स, हैंडलबार और लगेज रैक समेत अन्य जगहों पर गोल्ड फिनिश दी गई है। इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर के साथ हाफ-फेस हेलमेट, टॉप बॉक्स और बैग जैसी ऑप्शनल अक्सेसरी भी उपलब्ध हैं, जिन पर डायर ऑब्लिक मार्क दिए गए हैं। ( Vespa 946 Christian Dior scooter price ) ( Vespa 946 Christian Dior )
पावर ( Vespa 946 Christian Dior scooter features )
इंजन और पावर की बात की जाए तो यह स्कूटर वेस्पा स्कूटर जैसा ही। इसमें भी स्टैंडर्ड स्कूटर वाला 125cc, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 11.8hp की पावर और 10.33Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
कीमत
वेस्पा और क्रिश्चियन डायर काफी पुराने और बड़े ब्रैंड्स हैं। इन दोनों ब्रैंड की स्थापना 1946 में हुई थी। कंपनी ने अभी इसके दाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों बड़े ब्रैंड्स को देखते हुए इस स्कूटर की कीमत काफी प्रीमियम रहने की उम्मीद है। इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि साल 2016 में लॉन्च हुए इसी तरह के लिमिटेड एडिशन स्कूटर Vespa Giorgio Armani की कीमत 12 लाख रुपये थी।
Vespa 946 Christian Dior स्कूटर की बिक्री इंटरनैशनल मार्केट में मार्च 2021 से शुरू होगी। यह चुनिंदा क्रिश्चियन डायर बुटीक और पियाज्जो मोटोप्लेक्स आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, माना जा रहा है कि Giorgio Armani Edition की तरह पियाज्जो Vespa 946 Christian Dior स्कूटर को भी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकता है।
Published on:
16 Jun 2020 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
