
Bike Maintenance Tips
Bike Maintenance Tips: कुछ लोग अपनी जरुरतों के लिए बाइक या स्कूटर रखते हैं तो, वहीं कई लोग शौक के लिए रखते हैं। हालाँकि, मकसद चाहे जो भी हो, व्यक्ति को हमेशा अपने टू व्हीलर का ध्यान रखना चाहिए। इस खबर में हम आगे उन 5 बड़े टिप्स के बारे में, जिसको फॉलो करके आप अपने टू व्हीलर को फिट रख सकते हैं।
बाइक के मैनुअल के हिसाब करें रख-रखाव
जब आप कोई भी वाहन खरीदने जाते हैं तो, उसके साथ के मैनुअल मिलता है। जिसमें आपकी बाइक या स्कूटर के बार में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी होती हैं। इसमें गाड़ी के बारे में और उसके रख-रखाव के बारी में जानकारियां दी होती हैं।
इंजन ऑयल की जरुर करें लें जांच
किसी भी गाड़ी की जान उसके इंजन को कहा जाता है। इस लिए अपनी गाड़ी की सर्विसिंग नियमित रुप से कराना चाहिए और इंजन आयल को जरुर बदलवाना चाहिए। क्योंकि इंजन ऑयल न केवल चिकनाई देता है बल्कि इंजन को ठंडा रखने में भी मदद करता है। क्योंकि जब आप लंबी दूरी की यात्रा तय करते हैं तो, गाड़ी का इंजन गर्म हो जाता है। इस दौरान अगर इंजन ऑयल गंदा या खराब होता है तो, गाड़ी का इंजन भी खराब हो सकता है।
एयर फिल्टर को रखें क्लीन
जब हम धूल भरी सड़कों पर ज्यादा यात्रा तय करते हैं तो, बाइक के एयर फिल्टर जाम हो जाते हैं। इसलिए समय- समय पर अपनी मोटरसाइकिल या स्कूटर के एयर फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए। अगर जरुरत पड़े तो इसे बदलवा लेना चाहिए।
टायर की जांच जरुर करें
अगर आप हमेशा टूटी - फूटी सड़को पर या ग्रामीण इलाकों की यात्रा करते हैं तो, गाड़ी के टायर में हवा की जांच जरुर कर लें। यदि गाड़ी के टायर पुराने हो गए हैं या उनकी ग्रीप घीस गई है तो, उसे तुरंत बदलवा लें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो ब्रेक लगाने के दौरान गाड़ी फिसलने का डर बना रहता है।
चैन स्पाकिट की करें जांच
मोटरसाइकिल या स्कूटर के चैन स्पाकिट को समय- समय पर साफ कर लेना चाहिए। गंदी चैन या ढीली चैन से बाइक की परफॉरमेंस खराब असर पड़ता है। चैन पर आवश्यकता से अधिक ग्रीस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी वजह चैन जल्दी ढीली हो जाती है और टूटना का डर बना रहता है।
Updated on:
03 Jul 2023 10:57 am
Published on:
03 Jul 2023 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
