23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 7 खूबियों के चलते नई Royal Enfield Hunter 350 बन सकती है अपने सेगमेंट की बेस्ट बाइक! खरीदने से पहले कीजिये चेक

यहां हम आपको उन 7 बड़े पॉइंट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके चलते नई Royal Enfield Hunter 350 अपने सेगमेंट की बेस्ट बाइक साबित हो सकती है।

2 min read
Google source verification
hunter_350.jpg

Royal Enfield Hunter 350 भारत में लॉन्च हो चुकी है, यह कंपनी की सबसे सस्ती और हल्की बाइक के रूप में आई है। यूथ को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आ सकती है और वो लोग रॉयल एनफील्ड की एक नई बाइक की तलाश में है उन्हें भी यह नया मॉडल पसंद आ सकता है। यहां हम आपको उन 7 बड़े पॉइंट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके चलते Royal Enfield Hunter 350 अपने सेगमेंट की बेस्ट बाइक साबित हो सकती है। आइये जानते हैं...

किफायती दाम

स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट डिजाइन

इस नई बाइक का डिजाइन इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता है, यह रॉयल एनफील्ड की मौजूदा दूसरी बाइक्स की तुलना में ज्यादा बेहतर नजर आती है, यह यंग और फ्रेश डिजाइन में है जिसकी वजह से यूथ को यह काफी पसंद आ सकती है। इसमें 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जोकि कॉम्पैक्ट है और इसे बेहतर लुक देने में मदद करता है।


फीचर्स

इस बाइक में ड्यूल मीटर कंसोल दिए हैं जोकि एनालॉग और डिजिटल के साथ, इनका डिजाइन अच्छा और कई जानकारियां इनमे मिलती हैं। बेहतर राइड के लिए इसमें एलाय व्हील के साथ 17 इंच के Tubeless टायर्स दिए हैं। इसकी सीट आरामदायक है। बाइक में 25 डिग्री का शार्प रेक एंगल है।


पावरफुल इंजन

Royal Enfield की नई Hunter 350 में फ्यूल इंजेक्शन से लैस 349cc का इंजन लगाया है जोकि 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। पावर के लिहाज से इंजन अच्छा है साथ ही यह किफायती भी है, यह बाइक 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है।


बेहतर ब्रेकिंग

यह बाइक डुअल चैनल ABS सिस्टम से लैस है इसके फ्रंट में 300mm disc ब्रेक और रियर 270mm रियर disc ब्रेक दिया है। यानी यह बाइक ब्रेकिंग के लिहाज से भी काफी बेहतर मानी जा रही है और अचानक ब्रेक लगाने की अगर जरूरत पड़ जाए तो यह निराश होने का मौका नहीं देगी।


खराब रास्तों के लिए दमदार सस्पेंशन

नई Hunter 350 में टेलीस्कोपिक फोर्क्स इसके फ्रंट में और पीछे ट्विन शॉक दिए गए हैं, जिनकी मदद से आपको आरामदायक राइड का अनुभव मिलता है और बाइक खराब रास्तों को आसानी से पार कर लेती है। इसके सस्पेंशन भारतीय सड़कों के हिसाब से सेट किये हैं।

इजी तो राइड

इस बाइक में 150mm में ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इस बाइक का वजन 181Kg है। इतना ही नहीं इसकी सीट हाईट 800mm है जिसकी वजह से मीडियम हाईट वाले लोग बी ही इस बाइक को आसानी से चला सकते हैं। वजन कम होने की वजह से सिटी ट्रैफिक में आप इस बाइक को आसानी से हैंडल कर पायेंगे।