19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Driving License खोने पर ना हो परेशान, घर बैठे मिनटों में होगा काम

कई जगहों पर आईडी प्रूफ के तौर पर भी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। ऐसे में, आप कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करते हुए अपना DL प्राप्त कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
dl-amp_girl.jpg

Duplicate Driving License process

Duplicate DL Apply Process : देश में ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा से एक ऐसा विषय रहा है, जिस पर कभी चर्चा खत्म नहीं होती है, कभी नया लाइसेंस बनवाने वाले आरटीओ के चक्कर लगाते है।, तो कभी ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने से परेशान रहते हैं। अगर आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आपको परेशान होने और रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप अब घर बैठे आसानी से डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

कई बार हम देखते हैं, कि DL खो जाने की दशा में लोगों के पास दूसरी कॉपी नहीं होती है, और कई जगहों पर आईडी प्रूफ के तौर पर भी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। ऐसे में, आप कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना डील प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको जरूरी होगी तो सिर्फ इंंटरनेट की। डीएल खो जने की दशा में सबसे पहले इसकी FIR पुलिस स्टेशन में दर्ज करानी होगी, और ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होता है।

Step-by-Step Process

सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर यहां मांगी हुई डिटेल्स भरें। इसके बाद एक LLD फॉर्म को भरें। जिसके बाद इसका प्रिंट निकाल लें। इस प्रिंट आउट के साथ अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर लें, और इस फॉर्म और सभी डॉक्यूमेंट्स को RTO ऑफिस में जमा कर दें। हालांकि आप इन्हें ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन के बाद डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास आ जाएगा।




ये भी पढ़ें : Elon Musk को अपनी Future Factory में न्यौता नहीं देना चाहते Ola के CEO, कारण जानकर आप बन जाएंगे भाविश अग्रवाल के फैन

offline Process

जानकारी के लिए बता दें, आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य या जहां से आपका लाइसेंस पहले इश्यू किया गया था। वहां LLD फॉर्म भरकर उसे सब्मिट करना होगा। इस फॉर्म के साथ विभाग द्वारा निर्धारित की गई फीस भरकर आप 30 दिनों में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ले सकते हैं।


ये भी पढ़ें : चीन में बनी Tesla इलेक्ट्रिक कार भारत में नहीं बिकेंगी! नितिन गडकरी ने दे दिया Elon Musk को अल्टीमेटम