26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं भारी! खराब परफॉरमेंस के साथ माइलेज भी होगी कम

इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं वो 5 बड़ी गलतियां जो अक्सर लोग मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय करते हैं। अगर आपके पास भी ऐसी ही कार है तो इस रिपोर्ट पर गौर करें

3 min read
Google source verification
manual_gearbox.jpg

Driving Tips


Driving Tips:
देश में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कारों के अब खूब ऑप्शन हैं, लेकिन आज भी मैन्युअल गियरबॉक्स (manual transmission) वाली कारें सबसे ज्यादा ही बिकती हैं। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लोग ठीक से गियरबॉक्स का इस्तेमाल नहीं करते जिसकी वजह से गाड़ी की परफॉरमेंस तो खराब होती ही है,साथ ही माइलेज पर भी बुरा पसर पड़ता है। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं वो बड़ी गलतियां जो अक्सर लोग मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय करते हैं।



सही गियर में ड्राइव न करना

अक्सर लोग स्पीड के अनुसार गियर चेंज नहीं करते, कई बार 3rd या 4th गियर में ही गाड़ी चलती चली जा रही है, और ड्राइव करने वाले को होश ही नहीं होता, इतना ही नहीं लो स्पीड में भी लोग टॉप गियर में गाड़ी चलाते हुए नज़र आ जाते हैं, और ऐसा करने से गियरबॉक्स को बहुत ज्यादा वाला नुकसान पहुंचता है और इंजन पर दबाव पड़ता है साथ ही फ्यूल की खपत बढ़ने लगती है। वैसे इसी को देखते हुए आजकल कई गाड़ियों में गियरशिफ्ट इंडिकेटर जैसा फीचर भी आने लगा हैं जिसकी मदद से आपको गियर बदलने में मदद मिलती है। आपको बता दें कि कार का गियर हमेशा उचित इंजन RPM (रेवॉल्यूशन प्रति मिनट) पर बदलना चाहिए। उसी के मुताबिक एक्सेलरेटर दबाना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कार को कोई नुकसान नहीं होगा।


रेड लाइट पर गियर में गाड़ी रखना

यह बात अक्सर देखने में आती है कि लोग रेड लाइट पर गाड़ी को स्टार्ट रखते हैं, साथ ही गाड़ी को गियर में भी रखते हैं जिसकी वजह से क्लच को दबाये रखना पड़ता है। अब ज्यादा देर खड़ी गाड़ी में क्लच का इस्तेमाल करने से इंजन और क्लच दोनों को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। और सबसे जरूरी बात ऐसे में अगर सिग्नल ग्रीन होने से पहले क्लच से पैर स्लिप हो जाए तो गाड़ी आगे बढ़ जायेगी और दुघर्टना भी हो सकती है। इसलिए जब रेड लाइट हो इंजन बंद कर देना चाहिए।


क्लच पैडल को दबाकर ड्राइव करना

ज्यादातर लोग क्लच पर पैर रखकर, या फिर हाफ क्लच पर पैर रखकर गाड़ी चलाते हैं जोकि बिलकुल भी सही नहीं है, ऐसा करने से फ्यूल की खपत तो बढ़ती ही है साथ ही ट्रांसमिशन एनर्जी को नुकसान होने की संभावना भी बनी रहती है। इसके अलावा क्लच खराब होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। एक समय ऐसा भी आता है जब गाड़ी बार-बार मैनेटेंस मांगने लगती है और आपकी जेब पर भी इसका असर पड़ता है, क्योंकि जब-जब क्लच प्लेट्स चेंज होंगी तो इंजन ऑयल भी पूरा बदलेगा।

यह भी पढ़ें: नई TVS Raider 125 भारत में हुई लॉन्च, जानिये कीमत

चढ़ाई पर करते हैं क्लच का गलत इस्तेमाल

चढ़ाई पर देखा गया है कि लोग क्लच दबाए रखते हैं, जो कि सही नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से कार बिना गियर के हो जाती है।अगर आप ऐसे में क्लच दबाए रखते हैं, तो ढाल आने पर कार पीछे की तरफ जाने लगती है। इसलिए कार को चढ़ाते वक्त गियर में ही रखें और क्लच का इस्तेमाल सिर्फ गियर बदलते समय ही करें। चढ़ाई के समय गाड़ी की स्पीड कम ही रखें।

यह भी पढ़ें: 110cc इंजन वाले ये तीन स्कूटर बन सकते हैं आपकी पसंद!



ड्राइव के दौरान गियर लीवर पर हाथ रखना

ड्राइव करते समय लोग एक हाथ स्टेयरिंग पर रखते हैं और दूसरा हाथ गियरलीवर पर रखते हैं। यह बिलकुल सही नहीं है। अगर गियर लीवर पर हाथ रखने से सेलेक्टर फॉर्क रोटेटिंग कॉलर के संपर्क में आ सकता है और गियर बदलने की आशंका बनी रहती है। इस वजह से कार चलाने के दौरान अपना हाथ स्टीयरिंग वील पर ही रखें, इससे आप और आपकी गाड़ी, दोनों सुरक्षित रहेंगे।