22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ducati Diavel V4 सुपर बाइक भारत में हुई लॉन्च, रनवीर सिंह बने ब्रांड एंबेसडर,जानें कीमत और खूबियां

Ducati Diavel V4 launched: दिग्गज लग्जरी मोटरसाइकिल निर्माता डुकाटी ने भारत में अपनी Ducati Diavel V4 बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इंडिया के लिए बालीबुड के फेसम एक्टर रनवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। आइए इस सुपर बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ducati Diavel V4 launched

Ducati Diavel V4 launched

विश्व प्रसिद्ध लक्जरी बाइक ब्रांड डुकाटी ने आज यानी 8 अगस्त को भारतीय बाजार में Ducati Diavel V4 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में डुकाटी मोटरसाइकिल के लिए बॉलीबुड के फेमस अभिनेता रनवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह बाइक लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है।


[typography_font:14pt;" >इतनी है कीमत

बता दें कि डुकाटी ने Diavel V4 को भारतीय बाजार में 25.91 लाख रुपये एक्सशोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। यह बाइक नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, अहमदाबाद और चंडीगढ़ सहित प्रमुख शहरों में डुकाटी शोरूम में अपनी बिक्री के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में kawasaki Ninja 650 हुई लॉन्च, कीमत समेत जानें खूबियां

इंजन

इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 1158cc V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन मिलता है। 10,750 आरपीएम पर 165 बीएचपी की पावर और 7,500 आरपीएम पर 126 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड ट्रांशमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लांग ड्राइव एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है।

विशेषताएं

Ducati Diavel V4 में 50 मिमी का फोर्क और मोनो-शाक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, फ्रंट में डबल 330 मिमी फोर्क रेयर व्हील में ब्रेम्बो स्टाइलमा मोनोब्लॉक कैलिपर्स दिया गया है। बाइक कॉर्नरिंग एबीएस के साथ भी आती है।
यह भी पढ़ें: Hyundai Exter Electric की पहली बार तस्वीर आई सामने, जानें पूरी डिटेल