
Tips to avoid Challan
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक नियमों के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act), 2019 बनाया गया है। पर अक्सर ही लोग जाने-अनजाने में गलतियाँ कर देते हैं। इससे न केवल दुर्घटना का जोखिम बढ़ता है, बल्कि आपका चालान भी कट सकता है। तो अगर आप चाहते हैं कि आपका चालान न कटे, तो इसके लिए कुछ ऐसी आसान टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपना चालान कटने से बचा सकते हैं।
चालान से बचने की आसान टिप्स :->
ट्रैफिक सिग्नल का हमेशा रखें ध्यान
वाहन चलाते समय हमेशा ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान रखना चाहिए। रेड लाइट कभी भी जंप नहीं करनी चाहिए। ट्रैफिक सिग्नल का सही से पालन करके आप अपना चालान कटने से बचा सकते हैं।
ओवरस्पीडिंग से बचें
ओवरस्पीडिंग करना आपके लिए तो खतरनाक होता ही है, पर यह सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक होता है। पर इतना ही नहीं, ओवरस्पीडिंग करते हुए पकड़े जाने पर आपका चालान भी काट सकता है। इसलिए ओवरस्पीडिंग करने से बचना चाहिए।
ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स हमेशा रखें अपने पास
वाहन चलाते समय कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि वाहन का लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर्स, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट आदि हमेशा अपने पास रखने चाहिए। इससे ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपको रोकने पर आप उन्हें ये सभी डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं। इससे आपका चालान कटने से बच जाएगा।
बहसबाजी से बचे
ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोकने पर भी शांत रहना चाहिए और उनके सभी सवालों का जवाब देना चाहिए। बहसबाजी से हमेशा बचना चाहिए। इससे भी आपका चालान कटने से बच जाएगा।
Published on:
05 Dec 2022 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
