scriptFollow these easy tips to take care of ECU in Car | Car के ECU का रखें ध्यान, फॉलो करें ये आसान टिप्स | Patrika News

Car के ECU का रखें ध्यान, फॉलो करें ये आसान टिप्स

locationनई दिल्लीPublished: Dec 29, 2022 02:34:50 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

कार में कई ऐसे पार्ट्स होते हैं, जिनका सही से ध्यान रखना ज़रूरी होता है। इन्हीं पार्ट्स में से ईसीयू भी एक अहम पार्ट होता है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके ईसीयू का ध्यान रखा जा सकता है। कौनसी हैं वो आसान टिप्स? आइए जानते हैं।

car_ecu.jpg
Car ECU

किसी भी कार की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि उसकी सही केयर की जाए। कार की केयर में इसके सभी पार्ट्स का सही से ध्यान रखना ज़रूरी है। कार में छोटे-बड़े कई पार्ट्स होते हैं और सभी की सही केयर ज़रूरी होती है। इन्हीं में से एक पार्ट होता है ईसीयू (Electronic Control Unit - ECU)। ईसीयू कार के इंजन में पाया जाता है और यह पार्ट कार के पॉल्यूशन को कम करने और माइलेज में सुधार में बेहद अहम है। ईसीयू से ही कार में इलेक्ट्रिसिटी भी डिस्ट्रीब्यूट होती है। हालांकि अक्सर ही लोग इसकी अनदेखी कर देते हैं। ऐसा करना कार पर भारी भी पड़ सकता है, क्योंकि ईसीयू में खराबी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इसका ध्यान रखना ज़रूरी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.