
Force Gurkha 2023
फोर्स मोटर्स अपनी ऑफ -रोडर गुरखा का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी इसे अगले महीने यानी अगस्त के आखिरी दिनों में लॉन्च कर सकती है । कंपनी ने इसमें लुक,फीचर्स समेत कई सारे बदलाव किए हैं।
फीचर्स
इसके इंटीरियर की बात करें तो, इसको पहले ज्यादा सुविधाजनक बनाया गया है, जो ड्राइव करने में अच्छा एक्सपीरिएंस देता है। इसके अलावा अपडेटेड और बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले इंफोसमेंट सिस्टम, टायार प्रेसर मानिटरिंग सिस्टम समेत कई सारे फीचर्स शामिल हैं।
इंटीरियर
इसके इंटीरियर को पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें तीन डोर मिलते हैं। नए मॉडल की बात करें तो, सेकेंड रो और पहली जैसा ही एसी सिस्टम मिलता है। डैशबोर्ड लेआउट सिस्टम इसके साथ ही कई सारे अपडेटेड फीचर्स शामिल हैं। इसके आगे की सीट में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Franx और Ertiga को Toyota रीबैज कर जल्द लॉन्च करेगी
कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो, नए फोर्स गोरखा की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास ही रहने वाली है। इसका Mahindra Thar और Maruti Jimny से सीधा मुकाबला होने वाला है।
Mahindra Thar से सीधी टक्कर
इसकी प्रतिद्वंदी भारत में ऑफ रोडिंग और युवाओं के बीच काफी फेमस महिंद्रा की थार है। थार पेट्रोल और डीजल दो वेरिएंट के साथ आती है जो मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 226 mm का है। इसकी कीमत की बात करें तो ये एक्स शोरूम 10.5 लाख रुपये की आती है।
यह भी पढ़ें: Tata Safari facelift का इंटीरियर हुआ लीक, नए इंजन के साथ देगी दस्तक
Updated on:
27 Jul 2023 05:36 pm
Published on:
27 Jul 2023 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
