
अमेरिका की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड जल्द ही अपनी नई एंडेवर फेसलिफ्ट (Ford Endeavour Facelift) लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इस एसयूवी को परीक्षण के दौरान देखा गया है, जिससे पता चला कि ये एसयूवी कैसी हो सकती है। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स।
फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट का लुक बाजार में बिक रहे पहले वाले मॉडल से काफी हद तक मिलता है। नए बदलावों की बात करें तो नई एंडेवर फेसलिफ्ट में 6-स्पोक एलॉय व्हील, नया स्लिम और प्रीमियम फ्रंट ग्रिल और 20 इंच के व्हील हो सकते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी में लैदर और क्रोम वाला डिजाइनदार इंटीरियर और लैदर ऑटोमैटिक सीट्स दी जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार, फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट को इस साल के आखिर तक या फिर अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
इंजन और पावर
अगर इंजन और पावर की बात की जाए तो फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट में पहले से ज्यादा ताकतवर इंजन दिया जाएगा। इस एसयूवी में 2.0 लीटर बाय टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि अधिक पावर जनरेट करेगा। 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार होगा।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई एंडेवर फेसलिफ्ट में 8.0 इंच सिंक 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोग्रामेबल की, पैसिव की-लेस एंट्री, पैनारोमिक सनरूफ, सेल्फ-पार्किंग टेक्नोलॉजी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।
कीमत
अगर कीमत की बात करें तो नई फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 26.32 लाख रुपये हो सकती है।
इस एसयूवी से होगा मुकाबला
अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत में लॉन्च होने के बाद फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से हो सकता है। टोयोटा फॉर्च्यूनर बाजार में पहले से ही अपनी जगह बना चुकी है और लोगों को इसका लुक, पावरफुल इंजन और अलग स्टाइल काफी ज्यादा पसंद आया है।
Published on:
06 May 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
