
फोर्ड इंडिया
ने अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट के नए 'ब्लैक एडिशन'
को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। फोर्ड इकोस्पोर्ट 'ब्लैक एडिशन' के ट्रेंड
प्लस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.58 लाख रुपए है वहीं, इसके
टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट टाइटेनियम प्लस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.93
लाख रुपए रखी गई है।
इकोस्पोर्ट के नए एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक
बदलावों के साथ इसकी स्टाइलिंग में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। इस एडिशन
में ब्लैक कलर टोन का इस्तेमाल किया गया है। इकोस्पोर्ट का ये एडिशन ट्रेंड
प्लस, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इकोस्पोर्ट
ब्लैक एडिशन में ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक एलॉय व्हील, ब्लैक-आउट मोल्डेड
हेडलैंप, ब्लैक फॉग-लैंप बेजेल, ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक रूफरेल और रूफ
क्रॉसबार लगाए गए हैं। कार की केबिन को भी ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।
फोर्ड
की इस एसयूवी को ऑटोमेटिक हेडलैंप, सिग्नेचर लाइट गाइड, डे-टाइम रनिंग
हेडलाइट, इलेक्ट्रो-मोटर मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट, 16-इंच
एलॉय और फोर्ड एडवांस कार कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस किया गया
है। हालांकि इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
गाड़ी
1.5-लीटर TiVCT पेट्रोल, 1.5-लीटर TDCi डीज़ल और 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन
ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड
डुअल-क्लच ट्रांसमिशन यूनिट से लैस किया गया है।
Published on:
13 May 2016 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
