
Hero HF Deluxe BS6 2020 Launch, Mileage, Price, Features
नई दिल्ली: भारत में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। इन्हीं बाइक्स में से एक है हीरो एचएफ डीलक्स जिसे अब bs6 ( Hero HF Deluxe bs6 ) ( Hero HF deluxe bs6 2020 ) अवतार में लांच कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस बाइक की कीमत bs6 अवतार में काफी कम है जो आम आदमी के बजट में आसानी से फिट हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं हीरो bs6 एचएफ डीलक्स की खासियत।
आपको बता दें कि bs6 एचएफ डीलक्स के किक स्टार्ट वैरीअंट के स्पोक व्हील मॉडल को ₹46800 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है वहीं इस बाइक के एलॉय व्हील मॉडल को ₹45800 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है जो इसी रेंज की किसी अन्य बाइक से काफी कम कीमत है। अगर बात करें इस बाइक के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरीअंट की तो इसे साल के शुरुआत यानी जनवरी महीने में ₹56675 की शुरुआती कीमत ( Hero HF Deluxe bs6 price ) में लांच किया जा चुका है।
इंजन और पावर
अगर बात करें इस बाइक के इंजन और पावर की तो इसमें 100cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो पुराने इंजन के मुकाबले 9% ज्यादा माइलेज देता है जिससे अब ग्राहक कम खर्च में लंबी दूरी तय कर पाएंगे। bs6 इंजन से अपडेट होने के बाद पुरानी बाइक के मुकाबले इस बाइक को चलाने पहले के मुकाबले और ज्यादा कंफर्टेबल होगा। ( Hero HF Deluxe bs6 mileage )
अगर पावर की बात करें तो इस बाइक का इंजन 7.94 एचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बाइक का एक्सीलरेशन पहले के मुकाबले 6% बढ़ गया है। अगर ऐसा होता है तो बाइक को चलाना पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा पावरफुल महसूस कराएगा।
अगर इस बाइक की लुक की बात करें तो इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं और मॉडल के डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि इस बाइक के डिजाइन में पहले के मुकाबले अंतर देखने को मिलेगा तो ऐसा कुछ भी नहीं है। bs6 अपडेट होने के बाद आपको यह बाइक काफी पसंद आएगी क्योंकि अपनी रेंज में यह बाइक काफी सस्ती है।
Published on:
02 Jun 2020 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
