21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hero अपनी इस लोकप्रिय बाइक को कर सकती है बंद! ऑफिशियल वेबसाइट से हटाया नाम

Hero Passion Pro: दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल बंद कर सकती है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। आइए इस मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2 min read
Google source verification
hero_passion_pro.jpg

Hero Passion Pro: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से टू-व्हीलर लाइनअप की सबसे फेमस मोटरसाइकिल पैशन प्रो का नाम हटा दिया है। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो अपनी इस लोकप्रिय मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन बंद कर सकती है। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प ने इस कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है।

हीरो ने दोबारा लॉन्च की पैशन प्लस

बता दें कि इस बाइक की लॉन्च के बाद हीरो ने इसे दो अपग्रेड मॉडल शन प्लस और पैशन एक्सटेक के साथ पेश किया था। ये दोनों मॉडल अभी भी हीरो मोटोकॉर्प की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं। इस बाइक की लॉन्च के बाद हीरो ने इसे दो अपग्रेड मॉडल शन प्लस और पैशन एक्सटेक के साथ पेश किया था। ये दोनों मॉडल अभी भी हीरो मोटोकॉर्प की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं। बता दें कि हीरो ने इसी साल के शुरुआत में पैशन प्लस मॉडल को दोबारा लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 76,301 रुपये एक्स शोरूम है। यह बाइक i3s टेक्नोलॉजी से लैस है, जो इंजन के न्यूट्रल गियर में रहने पर कुछ सेकंड के बाद इंजन को बंद कर देती है।
यह भी पढ़ें: अगस्त महीने में Tata Punch समेत 5 कारें होंगी लॉन्च, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल


फीचर्स

इस रीलॉन्च मॉडल में हीरो ने कई फीचर्स जोड़े हैं। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलता है। डिजिटल पैनल पर कॉल और एसएमएस अलर्ट प्राप्त करने के लिए राइडर्स अपने मोबाइल फोन को ब्लूटूथ के माध्यम से भी कनेक्ट कर सकते हैं, जिसमें एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है।
यह भी पढ़ें: अगस्त महीने लॉन्च होने वाली है होंडा की शानदार बाइक, जानें पूरी जानकारी