7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई Splendor Plus हुई और भी एडवांस्ड, पहली बार मिलेगा डिस्क ब्रेक! जानें कब होगी लॉन्च?

Hero Splendor Plus 2025 नया एडवांस्ड मॉडल जल्द लॉन्च होगा! कंपनी पहली बार अपनी इस बेस्ट सेलर बाइक में डिस्क ब्रेक शामिल करने जा रही है, जानें नए फीचर्स, कीमत और लॉन्च डिटेल्स से जुड़ी पूरी डिटेल।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 12, 2025

Hero Splendor Plus 2025

Hero Splendor Plus 2025: हीरो मोटोकॉर्पभारतीय टू-व्हीलर बाजार में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस को नए अपडेट के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। लंबे समय से इस बाइक में डिस्क ब्रेक की मांग बढ़ रही थी, और अब ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को शामिल कर सकती है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस अब पहले से ज्यादा सुरक्षित और एडवांस्ड होगी। इसके अलावा, नए मैट कलर ऑप्शन के साथ इसका लुक भी और आकर्षक बन सकता है।

नई Splendor Plus में क्या होगा खास?

बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक - नई स्प्लेंडर प्लस अब और भी ज्यादा सुरक्षित होगी, क्योंकि इसमें 240mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। यह अपग्रेड खास तौर पर शहरी और हाईवे राइडिंग के दौरान बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देने के लिए किया गया है। लंबे समय से ग्राहक इस बाइक में डिस्क ब्रेक की मांग कर रहे थे, और अब कंपनी ने उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह अहम फीचर शामिल किया है।

दमदार इंजन और बेहतर माइलेज - नई स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.02PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जो स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देगा। साथ ही, यह OBD2B नॉर्म्स के अनुरूप बनाया गया है, जिससे बाइक को बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी।

ये भी पढ़ें-KTM 390 Duke अब और भी दमदार! क्रूज कंट्रोल फीचर और नए कलर के साथ हुई लॉन्च, देखें डिटेल

स्मूद राइडिंग के लिए बेहतरीन सस्पेंशन - नई स्प्लेंडर प्लस में आरामदायक राइडिंग का खास ख्याल रखा गया है। इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जो हर तरह की सड़क पर बेहतर स्टेबिलिटी और कम्फर्ट प्रदान करेंगे। इससे लंबी यात्राएं भी अब और ज्यादा आसान होंगी।

क्या होगी नई Splendor Plus की कीमत- फिलहाल हीरो स्प्लेंडर प्लस तीन वेरिएंट में आती है, जिसकी शुरुआती कीमत 77,176 रुपये है। हालांकि, नए डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ इसकी कीमत बढ़ सकती है और 80,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है। कंपनी की ओर से आधिकारिक कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन अपडेटेड फीचर्स के साथ यह वेरिएंट पहले से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है। हालांकि, इसे कब लॉन्च किया जाएगा? हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें-Tesla पर आया ट्रंप का दिल: खुद के लिए खरीदा Model S, तो पोती को गिफ्ट किया Cybertruck