
Get Free Hero Xpulse200
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉक डाउन किया जा चुका है। लॉक डाउन के बीच ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां पूरी तरह से बंद हो गई है वही कुछ अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने वाहनों को बेच रही हैं। लॉक डाउन को लोगों के लिए बेहद खास बनाने के लिए अब हीरो मोटोकॉर्प एक ऑफर लेकर आई है जिसके तहत आप एक महंगी बाइक जीत सकते हैं।
दरअसल हीरो मोटोकॉर्प ( Hero Motocorp ) ने एक कंपटीशन शुरू किया है जिसमें आप Hero Xpulse 200 बाइक जीत सकते हैं। इसके लिए आपको बस डिजाइनिंग करनी पड़ेगी वह भी घर बैठे जी हां। अगर आप यह प्रतियोगिता जीते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से Hero Xpulse 200 बाइक इनाम में दी जाएगी।
ऐसे जीत सकते हैं बाइक
इस प्रतियोगिता में आपको दो काम करने पड़ेगे सबसे पहला काम है हीरो स्प्लेंडर प्लस के लिए ग्राफिक डिजाइन करना और दूसरा काम है Hero Xpulse 200 से प्रेरित एक टी-शर्ट या फिर राइडिंग जैकेट डिजाइन करना।
जीतने वाले को मिलेगा यह नाम
इस प्रतियोगिता को जो जीतेगा उसे Hero Xpulse200 दी जाएगी। पहले रनरअप को ₹10000 कीमत की एक्सेसरीज दी जाएंगी वही दूसरे रनअप को हीरो सनग्लासेज दिए जाएंगे।
लोगों की क्रिएटिविटी को सबके सामने लाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने यह प्रतियोगिता शुरू की है जिसमें आप घर बैठे अपनी पसंदीदा एडवेंचर बाइक जीत सकते हैं।
आप सभी 21 अप्रैल 2020 तक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और इसके लिए आपको हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और यहां पर आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। 5 मई 2020 को इस प्रतियोगिता में जीतने वाले की घोषणा की जाएगी।
Published on:
12 Apr 2020 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
