27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज! बज़ट में फिट होने वाले 100cc के इन स्कूटर्स के हो जाएंगे फैन

Honda Activa 6G देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है, कंपनी हर महीने इस स्कूटर के तकरीबन लाखों यूनिट्स की बिक्री करती है। वहीं TVS Jupiter दूसरी बेस्ट सेलिंग स्कूटर है और इस समय बाजार में 110 सीसी की क्षमता के स्कूटरों की डिमांड काफी ज्यादा है।

4 min read
Google source verification
best_budget_scooter-amp.jpg

Best 110cc Scooters in India

Best 110cc Scooters in 2022: एक आरामदेह राइड और किफातयी साधन के तौर पर ऑटोमेटिक स्कूटरों ने इंडियन मार्के में जो सिक्का जमाया है उसकी कोई तुलना नहीं है। एक दौर था जब 90 के दशक में बाजार में टू-स्ट्रोक स्कूटरों की डिमांड थी, लेकिन समय के साथ तकनीक और बेहतर होती गई और पांरपरिक स्कूटरों की जगह नए और अत्याधुनिक ऑटोमेटिक स्कूटरों ने ले ली। यूं तो बाजार में कई मॉडल मौजूद हैं लेकिन आज हम आपके लिए ख़ास 110cc की इंजन क्षमता वाले स्कूटरों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं-


1)- Honda Activa 6G:

होंडा एक्टिवा तकरीबन दो दशक से भी ज्यादा समय से इंडियन स्कूटर बायर्स की पहली पसंद रहा है। ये हमारी इस सूचि का पहला मॉडल है। ये स्कूटर बाजार में 125सीसी के इंजन विकल्प के साथ भी आती है, लेकिन हम यहां पर इसके 110cc मॉडल की बात करेंगे। साल 2020 में कंपनी ने इसके छठवें जेनरेशन मॉडल को पेश किया था, इस स्कूटर में कंपनी ने 109.51cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 7.79PS की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि पिछले BS4 मॉडल की तुलना में इसके पावर में गिरावट आई है लेकिन कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 10 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें LED हेडलाइट भी दिया है जो कि डिलक्स वेरिएंट में मिलता है, वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में कंपनी ने हाइलोजन लैप दिया है। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो कि सिंपल सेमी-डिजिटल यूनिट के साथ आता है। इसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और फ्यूलगेज जैसी जानकारियां मिलती हैं। इस स्कूटर में कंपनी ने ACG स्टार्टर तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो कि स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने के साथ ही परफॉर्मेंस को भी बढ़ाता है। इसमें इंजन किल स्विच भी दिया गया है।

कीमत: 70,763 से 72,508 रुपये तक
माइलेज: 60 किलोमीटर प्रतिलीटर


2)- TVS Jupiter Price:

टीवीएस मोटर्स की शानदार स्कूटर ज्यूपिटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। ये स्कूटर कुल 5 वेरिएंट्स में आती है, ज्यूपिटर जेडएक्स ***** वेरिएंट में अब टीवीएस इंटेलीगो तकनीक भी मिलता है। जो लंबे समय तक इंजन के एक्टिव न रहने पर उसे बंद कर देता है और जैसे ही आप थ्रॉटल को थोड़ा सा घुमाते हैं इंजन फिर से चालू हो जाता है। यह फीचर स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने के साथ-साथ ट्रैफिक से भरी सड़कों पर उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है।

इस स्कूटर में कंपनी ने 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 7.47PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर का कुल वजन 109 किलोग्राम है। अतिरिक्त सुविधा के लिए स्कूटर में ऑल-इन-वन इग्निशन की स्लॉट भी दिया गया है। पिछली हलोजन इकाई की तुलना में जुपिटर बीएस6 में एक LED हेडलाइट दिया गया है। चूंकि यह फ्यूल-इंजेक्टेड है, इसलिए चेक-इंजन लाइट भी मौजूद है। इसमें एक बड़ा 21-लीटर अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट और एप्रन के पीछे 2-लीटर क्यूब ***** के साथ-साथ मोबाइल फोन चार्जिंग भी मिलता है।

कीमत: 66,998 रुपये से 77,743 रुपये तक।
माइलेज: 65 kmpl


3)- Honda Dio:

होंडा की एक स्कूटर Dio भी आपके लिए बज़ट में बेहतर विकल्प हो सकती है। स्पोर्टी डिज़ाइन और बेहतर परफॉर्मेंस दोनों इस स्कूटर को बेहतर बनाते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर में 109.51cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 7.76PS की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा एक्टिवा और डियो का इंजन एक ही है, लेकिन इसे कंपनी ने अलग तरह से ट्यून किया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें होंडा एक्टिवा 6जी जैसी ही खूबियां हैं जैसे साइलेंट स्टार्टर, टम्बल फ्लो और फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी इत्यादि। इसके अतिरिक्त, स्कूटर को इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन के साथ एक्सटर्नल फ़्यूल कैप और साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलता है। यह एक पुन: डिज़ाइन किए गए, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है जिसमें रियल टाइम माइलेज और टाइम की भी जानकारी मिलती है।

कीमत: 64,510 रुपये से 70,408 रुपये तक।
माइलेज: 55 Kmpl


4)- TVS Scooty Zest:

टीवीएस मोटर्स की नई स्कूटी जेस्ट भी इस सेग्मेंट में ख़ासी मशहूर ये वजन में हल्की होने के नाते ये महिलाओं द्वारा ज्यादा पसंद की जाती है। इसमें कंपनी ने 110cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन और इको-थ्रस्ट फ़्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। ये इंजन 7.81PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स की बात करें तो स्कूटी जेस्ट 110 में 3D लोगो, बेज इंटीरियर पैनल, डुअल-टोन सीट, एक LED डे टाइम रनिंग लाइट और अंडरसीट स्टोरेज लाइट सहित कई विशेषताएं हैं। यहां तक कि इसमें एक एप्रन-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी है, इसके अलावा बड़ी 19-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और अतिरिक्त सुविधा के लिए डुअल लगेज हुक भी दिया गया है। कंपनी इस स्कूटर को पांच रंगों में पेश करती है, जिसमें मैट सीरीज के तहत बैंगनी, नीला, काला, पीला और लाल रंग शामिल है।

कीमत: 65,416 से 67,093 रुपये तक।
माइलेज: 60Kmpl


नोट:
यहां पर स्कूटरों की कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है। इसके अलावा माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। सामान्य तौर पर वाहन का माइलेज राइडिंग स्टाइल, रोड कंडिशन पर भी निर्भर करता है। इसलिए रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है।