
Honda Activa Offer on Lower Down Payment Rs 3999
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर शानदार फाइनेंस स्कीम ऑफर कर रही है। यदि नया टू-व्हीलर या स्कूटर खरीदने के लिए बज़ट आपके आड़े आ रहा है ये एक बेहतर मौका है।
होंडा अपने स्कूटरों और बाइक्स की खरीद पर कैशबैक के साथ ही आसान डाउन पेमेंट और मासिक किस्त (EMI) का ऑफर दे रही है। इस स्कीम के तहत आप कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर Honda Activa को भी खरीद सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है स्कीम-
क्या है Honda का ऑफर:
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस स्कीम के तहत ग्राहक महज 3,999 रुपये के डाउन पेमेंट देकर 7.99% की ब्याज़ दर पर किसी बाइक या स्कूटर को फाइनेंस करवा सकते हैं। कंपनी वाहनों की खरीदारी पर 5,000 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। कैशबैक पार्टनर्स में स्टैंडर्ड चाटर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC बैंक, वन कार्ड और पाइन लैब्स शामिल हैं।
ये फाइनेंस स्कीम आगामी 31 जुलाई 2022 तक के लिए ही वैध और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर Honda Activa के बारे में-
कैसी है नई Honda Activa 6G:
कंपनी ने साल 2020 की शुरुआत में अपने इस मशहूर स्कूटर के सिक्सथ जेनरेशन मॉडल को पेश किया था। इसमें LED हेडलाइट के साथ (केवल डिलक्स वेरिएंट में), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और फ़यूल गेज मिलता है। इस स्कूटर में 109.51cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि, 7.79PS की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 10% ज्यादा माइलेज देता है।
Activa 6G के दोनों व्हील मेंं 130 मिमी ड्रम ब्रेक के साथ आती है और इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें कंपनी ने ACG स्टार्टर मोटर तकनीक का भी इस्तेमाल किया है जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करता है। ये इंजन किल स्विच के साथ आता है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदलावों में से एक टेलिस्कोपिक फोर्क और 12 इंच का बड़ा फ्रंट व्हील है। ये दोनों अपडेट होंडा एक्टिवा को स्ट्रेट और बेंड में अधिक स्थिरता प्रदान करते हैं। प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक और 10 इंच के रियर व्हील में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Published on:
25 Jul 2022 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
